😊😊 हास्य व्यंग्य
हँसना ज़रूरी है- हास्य व्यंग्य 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक व्यक्ति ने बुलेट 350सीसी मोटरसायकल खरीदी,😊 ताकि, वो, अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव पर घुमाने ले जा सके😄 .. लेकिन, 😳 किस्मत देखिये..😟 बुलेट 350सीसी की तेज़ आवाज़ के कारण, ड्राइविंग करते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नही कर पता था,😞 तंग आ कर, आखिरकार उसने अपनी बुलेट 350सीसी, जिसे उसने बड़े ही अरमानो से खरीदा था, बमुश्किल एक महीने के भीतर, घाटा उठाकर, यानि नुकसान सहकर बेच दी, बेच दी, 😒 और एक नई एक्टिवा खरीद ली, अब वो बहुत खुश था..😍 उसकी लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी,😚 लॉन्गड्राइव पर जाने में उसे अब बहुत ही मज़ा आने लगा था,😗 क्योंकि, नई एक्टिवा, उस बुलेट 350सीसी की तरह तेज़ आवाज़ नही करती थी, और वो, बड़े ही आराम से ड्राइविंग करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से बातें कर पाता था,😗 दोनों के दिन बड़े ही अच्छे से कट रहे थे,😚 वक्त मनो पंख लगा कर उड़ता रहा.. देखते ही देखते दो वर्ष कब बीत गये, दोनों को पता ही न चला,☺ बहुत प्यार था उन दोनों को एक दूजे से, दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाईं, आदमी अच्छाखासा कमाता था, गर्लफ्रेंड में भ...