संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

😊😊 हास्य व्यंग्य

हँसना ज़रूरी है- हास्य व्यंग्य 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 एक व्यक्ति ने बुलेट 350सीसी मोटरसायकल खरीदी,😊 ताकि, वो, अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव पर घुमाने ले जा सके😄 .. लेकिन, 😳 किस्मत देखिये..😟 बुलेट 350सीसी की तेज़ आवाज़ के कारण, ड्राइविंग  करते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नही कर पता था,😞 तंग आ कर, आखिरकार उसने अपनी बुलेट 350सीसी, जिसे उसने बड़े ही अरमानो से खरीदा था, बमुश्किल एक महीने के भीतर, घाटा उठाकर, यानि नुकसान सहकर बेच दी, बेच दी, 😒 और एक नई एक्टिवा खरीद ली, अब वो बहुत खुश था..😍 उसकी लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी,😚 लॉन्गड्राइव पर जाने में उसे अब बहुत ही मज़ा आने लगा था,😗 क्योंकि, नई एक्टिवा, उस बुलेट 350सीसी की तरह तेज़ आवाज़ नही करती थी, और वो, बड़े ही आराम से ड्राइविंग करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से बातें कर पाता था,😗 दोनों के दिन बड़े ही अच्छे से कट रहे थे,😚 वक्त मनो पंख लगा कर उड़ता रहा.. देखते ही देखते दो वर्ष कब बीत गये, दोनों को पता ही न चला,☺ बहुत प्यार था उन दोनों को एक दूजे से, दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाईं, आदमी अच्छाखासा कमाता था, गर्लफ्रेंड में भ...

अंगदान जीवन दान है, अंगदान महादान है 

चित्र
अंगदान जीवन दान है, अंगदान महादान है  अंगदान जीवनदान है अंगदान महादान है। मृत्यु जीवन का अटल सत्य है जन्म लेने वाली सभी प्राणियों की मृत्यु निश्चित है। मृत्यु के बाद देह दान करने से कई लोगो को नया जीवन प्राप्त हो सकता है। अंगदान करने से कम से कम सात लोगो को जीवन प्राप्त हो सकता है, इसलिए सभी को अंगदान करना चाहिए। सभी  लोगो को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कॉलेज की छात्राओं द्वारा युग दधीचि देहदान संस्था के बैनर तले कानपुर के मोतीझील सेरैली निकली गयी।    अंगदान जागरूकता रैली के उद्घाटन अवसर पर जीएसवीएम कानपुर मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ आरती लालचंदानी ने लोगो को अंगदान के लिए प्रेरित करते हुए देह दान से लोगो को नया जीवन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो रहा है और बहुल जल्दी यहां पर लीवर ट्रांसप्लांट भी संभव हो सकेगा।   युग दधीचि देहदान संस्था के प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि पूरे भारत के परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश और बिहार में अंगदान की जागरूकता काफी कम है।  इस रैली का उद्देश्य लोगो को अंगदान के प्रति जागरूक करना है। एक...

फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम

चित्र
  फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना    फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर नगर के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया।   इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सभी लोगो को सामूहिक भागीदारी से अभियान को सफल बनाकर फ़ाइलेरिया रोग को समाप्त करने की शपथ दिलाई और ट्रिपल ड्रग थेरिपी के की जानकारी देते हुए लोगो को प्रति जागरूक किया।   स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो को साफ़ सफाई रखने के साथ अन्य लोगो को भी अभियान में शामिल करने की अपील किया।  पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि फ़ाइलेरिया मच्छर से जुडी एक बीमारी है और 19 जनपदों में प्रभावी है। उन्होंने कहा कि इसको नियंत्रित करने के लिए नीचे स्तर में ग्रामीण क्षेत्रो में...

बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार 

चित्र
  बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार    आईटी साइबर क्राइम का दुरूपयोग कर डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से लोगों के बैंक एकाउंट में सेंघमारी कर से रूपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।    कानपुर पुलिस ने घाटमपुर क्षेत्र में सक्रीय बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर साइबर क्रिमिनल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि शातिर साइबर क्रिमिनल धोखाधड़ी करके लोगो के बैंक अकाउंट से रुपये निकलने वाले गैंग के दो सदस्यों को पकडे गए सदस्य शातिर अपराधी है जिन्होंने आधार कार्ड का विवरण सही करवाने वाले लोगो के फिंगर प्रिंट को लैपटॉप में छुपा कर सेव करके रख लेते थे। इस फिंगर प्रिंट को मोहर बनाने वाली प्लास्टिक पर ट्रांसप्लांट कर आधार कार्ड से लिंक्ड मनी ऐप का प्रयोग कर बैंक एकाउंट में सेंघमारी करते थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह लोग आधार कार्ड में दिये गए मोबाइल नंबर को बदल कर दूसरे नंबर पर ओटीपी मंगवाकर भी बैंक एकाउंट में सेंघमारी करते थे।   पुलिस ने गिरफ्त...

खाद्य तेल फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम - अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन 

चित्र
खाद्य तेल फोर्टिफिकेशन कार्यक्रम  - अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन ने  खाद्य तेल  फोर्टिफिकेशन करने वाले खाद्य कारोबारियों के साथ  फोर्टीफ़िएड खाद्य तेल की उपयोगिता और जनमानस को सहज तरह से विटामिन ए , डी , और आवश्यक सूक्ष्म तत्वों को खाद्य तेल के साथ उपलब्ध करने सम्बंधित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति औद्योगिक नगरी कानपुर में शिरकत किया।   इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 18 फरवरी 2019 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा फोर्टीफाइड खाद्य तेल के उत्पादन सम्बन्ध में पहली कार्यशाला आयोजित की गयी थी, जिसमे पूरे प्रदेश से कारोबारी और व्यवसायी आये थे। इसके बाद सार्थक प्रयास और प्रशिक्षण के चलते उत्तर प्रदेश की फोर्टीफ़िएड खाद्य पदार्थो की उपलब्धता देश में सबसे सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 71 प्रतिशत फोर्टिफाइड खाद्य तेल का उत्पादन किया जा रहा है और करीब 5 करोड़ 75 लाख लोगो को फोर्टीफाइड खाद्य पदार्थ उपलब्ध है। इस दौरान अपर मुख...

51 हज़ार दीपो से सजा गंगा घाट  

चित्र
51 हज़ार दीपो से सजा गंगा घाट   कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर देव दीपावली का उत्सव मनाया जाता है।  इस अवसर पर श्रद्धालु बड़े हर्षोउल्लास से गंगा तट पर दीप दान कर गंगा तट को दीपो से सजाते है। औद्योगिक नगरी कानपुर के गंगा तट पर देव दीपावली का पर्व बड़े उत्साह से साथ मनाया गया। परमाथ स्थित गंगा बाबा आनंदेश्वर धाम तट पर 51 हज़ार दीपो से घाट पर देव दीपावली का पर्व मनाया गया। वही सरसैया घाट, बिठूर घाट सहित अन्य घाटों पर भी दीपोत्सव के साथ देव दीपावली पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे। 

व्यापारिक तनाव और संरक्षण वाद से अक्टूबर के निर्यात में मामूली गिरावट , नकदी समस्या हल करने की ज़रूरत - शरद कुमार सराफ, अध्यक्ष फियो

व्यापारिक तनाव और संरक्षण वाद से अक्टूबर के निर्यात में मामूली गिरावट , नकदी समस्या हल करने की ज़रूरत - शरद कुमार सराफ, अध्यक्ष फियो अक्टूबर माह में निर्यात में 1.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26.38 अरब डालर का निर्यात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने कहा कि व्यापारिक तनाव और बढ़ते संरक्षणवाद के कारण इस महीने के दौरान निर्यात में मामूली कमी आई है। इस गिरावट के लिए आधार वर्ष को भी जिम्मेदार माना जा सकता है, क्योंकि अक्टूबर 2018 में निर्यात में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती, अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक युद्ध, ब्रेक्सिट और ईरान, तुर्की, इराक के अन्य खाड़ी देशों के मामलों ने धीमी गति से बढ़ रही विश्व अर्थव्यवस्था को और अस्थिर कर दिया है, नकारात्मक जोखिम अभी भी बना हुआ है और निकट भविष्य के लिए अनुमान देशों के बीच आपसी व्यापारिक संबंधों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि मुद्रा की अस्थिरता, कच्चे माल सहित वस्तुओं की कीमतों में नरमी ने भी पेट्रोलियम के निर्यात में कमी की है, जो भारत के निर्यात का एक प्रम...

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीट चुनाव तैयारी बैठक में पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह

चित्र

कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ किया शुभारम्भ 

चित्र
कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य  मुख्यमंत्री   योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ किया शुभारम्भ    औद्योगिक नगरी  कानपुर  नगर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री   योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ  आईआईटी गेट के सामने  कानपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर  किया।   8.728 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन निर्माण  खंड में  आईआईटी कानपुर, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम अस्पताल, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, लाला लाजपत राय अस्पताल व मोती झील  स्टेशन शामिल हैं। इस प्राथमिकता अनुभाग की अनुमानित लागत लगभग 2000 करोड़ है और यह अनुमान है कि प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो परिचालन लगभग 2 वर्षों के भीतर शुरू हो जाएगा। वही मेट्रो रेल कॉपोरेशन   यूपीएमआरसी ने पहले लखनऊ मेट्रो उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर परियोजना का काम साढ़े चार साल के रिकॉर्ड समय के भीतर पूरा किया था और अब...

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के बढ़ते कदम - प्रबंध निदेशक कुमार केशव

चित्र
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के बढ़ते कदम - प्रबंध निदेशक कुमार केशव   उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने औद्योगिक नगरी कानपुर में मेट्रो निर्माण कार्य के सन्दर्भ में बताया कि कानपुर में  मेट्रो रेल परियोजना करीब साढे 32 किलोमीटर लंबी रहेगी जिसमे दो कॉरिडोर  होंगे। उन्होंने कहा कि एक कॉरिडोर आईआईटी कानपुर से शुरू होकर मोती झील से होते हुए नोबस्ता तक जाएगा। जबकि दूसरा कॉरिडोर बर्रा 8 से लेकर चंद्रशेखर आज़ाद यूनिवर्सिटी तक होगा।  गौरतलब है कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन निर्माण कार्य 8.728 किलोमीटर आईआईटी कानपुर से मोती झील तक होगा। इस खंड में आईआईटी कानपुर, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम अस्पताल, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, लाला लाजपत राय अस्पताल व मोती झील सहित 9 स्टेशन शामिल होंगे।  प्राथमिकता अनुभाग की अनुमानित लागत लगभग 2000 करोड़ है,  अनुमान है कि प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो का परिचालन लगभग 2 वर्षों में शुरू हो जाएगा।    कुमारा केशव ने बताया कि एक कॉर...

प्रभु राम पुष्पक विमान से गए थे अयोध्या, इसलिए अयोध्या में एयरपोर्ट - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चित्र
प्रभु राम पुष्पक विमान से गए थे अयोध्या, इसलिए अयोध्या में एयरपोर्ट - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ     औद्योगिक नगरी  कानपुर  नगर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री   योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ  आईआईटी गेट के सामने  कानपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कानपुर को सबसे बड़ा महानगर बताया और कहा कि पिछली सरकारों में 15 वर्षो तक कानपुर की उपेक्षा हुई है। सीएम ने आरोप लगते हुए कहा कि पिछली सरकार में बड़े बड़े प्रोजेक्ट के नाम पर लूट होती थी,  बिना प्रोजेक्ट स्वीकृत किये प्रोजेक्टस का  शिलान्यास  कर वाहवाही लूट ली जाती थी।    सीएम ने कि हमने विकास की योजनाओ को प्रत्येक चेहरे पर खुशहाली और देश की अर्थव्यवस्था को उचाईयो तक पहुंचाने का आधार बनाया है, पूर्वांचल एक्सप्रेस तेजी से आगे बढ़ रहा है। आगामी दो माह में हम बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ को प्रयागराज से जुड़ेगा।...

पुलिस मित्र धन्यवाद सभा में सम्मानित 

चित्र
  राम मंदिर का फैसला आने के दौरान जनपद में पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था में सहयोग करने वाले सिविल डिफेन्स , डिजिटल वालेंटियर, पीस कमेटी के सदस्य , मोहल्ला सुरक्षा समिति , राम सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए एडीजी कानपुर जोन द्वारा सम्मानित किया गया।    एडीजी कानपुर जोन ने समस्त थानों मे धन्यवाद सभा का आयोजन कर थानो के डिजिटल वालंटियर, थानाध्यक्ष पीस कमेटी के सदस्यों के साथ राम सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओ को बुलाकर सम्मानित किया गया। एडीजी ज़ोन प्रेम प्रकाश के अनुसार इन सभी सहयोगियों का अयोध्या फैसला सहित अन्य त्योहारों पर व्यापक सहयोग रहा और सभी ने एक्टिव ड्यूटी निभाई है। 

बाल दिवस के अवसर पर बच्चे हुए पुरस्कृत 

चित्र
बाल दिवस के अवसर पर बच्चे हुए पुरस्कृत  जनपद कानपुर नगर के विवेकानंद पब्लिक इण्टर कॉलेज बर्रा में बाल दिवस के अवसर पर खेल कूद , पोस्टर सहित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर विंग के बच्चो के बीच खो - खो , कबड्डी प्रतियोगिता में बच्चो ने सभी लोगो का मन मोह लिया। वही अन्य प्रतियोगिताओ में सभी बच्चो का प्रदर्शन सराहनीय रहा।  प्रतियोगिता के बाद विद्यालय के प्रबंधक एचबी सिंह  चन्देल , डायरेक्टर सुकर्ण , प्रधानाचार्य अरुण पाण्डेय , पद्द्मा तिवारी , आलोपीनाथ पाण्डेय ने सभी बच्चो को पुरस्कृत कर बच्चो का हौसला बढ़ाया।  

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन मेट्रो रेल उपरिगामी सेतु का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारम्भ 

चित्र
  कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन मेट्रो रेल उपरिगामी सेतु का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे शुभारम्भ    औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आईआईटी चौराहे से मोतीझील तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन के मेट्रो रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। प्राथमिक सेक्शन में आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक कार्य होना है उसके बाद मैट्रो का विस्तार किया जाएगा ।   मंडलायुक्त कानपुर सुधीर कुमार बोबडे ने बताया कि मुख्यमंत्री जी कानपुर मेट्रो के आईआईटी से मोतीझील तक के प्राथमिक सेक्शन के लिए उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। 

समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति - कल्पना अवस्थी

चित्र
समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति - कल्पना अवस्थी   प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति कल्पना अवस्थी ने औद्योगिक नगरी कानपुर नगर के सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने थानों में महिला अपराध से सम्बंधित मामलो की शिकायत को गंभीरता से लेने के साथ ही छेड़छाड़ को रोकने के लिए महिला कॉलेजों, स्कूलों तथा भीड़ - भाड़ वाले क्षेत्रो में एंटी रोमियो टीम भ्रमण करने और छेड़छाड़ करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।   प्रमुख सचिव ने बच्चो की शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियो को विद्यालयों में जाकर शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता की क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए।    वही डेंगू की प्रभावी रोकथाम के लिए लोगों की जागरूकता को आवश्यक बताते हुए अधिकारियों को डेंगू के विषय में लोगों को विस्तार से जानकारी दिए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए तालाबों में कम्बुजिया मछलियां डाली जाये जो डेंगू के लारवा को खा जाती है। प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी ...

प्राचीन भारतीय विज्ञान और तकनीकी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार

चित्र
  प्राचीन भारतीय विज्ञान और तकनीकी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आईआईटी कानपुर में आठवें प्राचीन भारतीय विज्ञान व तकनीकी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रो देबी प्रसाद मिश्रा के सानिध्य में किया गया। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो धनुष धारी मिश्रा, आईआईटी धनबाद , डॉ संजय कुमार मंजुल पुरातत्व विभाग दिल्ली और प्रो देबी प्रसाद मिश्रा आईआईटी कानपुर ने दीप प्रज्जवलन करके किया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी अतिथि वक्ताओं ने महत्वपूर्ण तर्क और विज्ञान सम्मत विचार रखे। भारतीय पुरातत्व के माध्यम से प्राचीन निर्माण के महत्व को बताते हुए पुरातत्व विभाग दिल्ली के डॉ संजय कुमार मंजुल ने प्राचीन भारतीय ज्ञान को विश्व पटल पर प्रेषित और पोषित करने की प्रेरणा दिया। आईआईटी धनबाद के प्रो धनुष धारी मिश्रा ने भारतीय प्राचीन परम्पराओं की जड़ो को बहुत ही सुदृढ़ बताते हुए चर्चा में विज्ञान को पौराणिक ज्ञान से जोड़कर अपने तर्क के साथ इतिहास को विज्ञान सम्मत व एक दूसरे से जुड़ा बताया। एमिटी यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रो ललित मिश्रा ने प्राचीन भारतीयों द्वारा विज्ञान व प्रौदौगिकी क्षेत्र में किए गए मुख्य अनु...

सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार 

चित्र
सिद्धार्थ नाथ सिंह, कैबिनेट मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार  औद्योगिक नगरी कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उनके साथ प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और प्रमुख सचिव ने एक साथ विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक किया है। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओ में सुधार किस तरह से किया जा सकता इस बात की विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी है।    कैबिनेट मंत्री ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में 18 मंडलो में से 6 - 6 मंडलो में समीक्षा की जायेगी जिसमे मानक पर परफॉरमेंस न करने वाले लोगो पर दंड की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में 3 दिसम्बर से लोन मेला शुरू किया जायेगा जिसकी तैयारियां करने के लिए कहा गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक ट्रिलियन डॉलर पर अर्थव्यवस्था बनने के लिए एमएसएमई सेक्टर बहुत आवश्यक है और उसको देखते हुए प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्...

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और भारत में ऊर्जा के संक्रमणकाल "सामाजिक-पारिस्थितिक संबंधों" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला

चित्र
ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और भारत में ऊर्जा के संक्रमणकाल "सामाजिक-पारिस्थितिक संबंधों" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आईआईटी कानपुर के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा 12 और 13 नवंबर, 2019 तक परिसर में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और भारत में ऊर्जा के संक्रमणकाल "सामाजिक-पारिस्थितिक संबंधों" विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा क्लाइमेट जस्टिक रिसर्च सेन्टर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी, सेंटर फॉर इंटरडिसिप्लिनरी क्षेत्रीय अध्ययन, मार्टिन लूथर विश्वविद्यालय हाले-विटनबर्ग के सहयोग से किया गया l  कार्यशाला में जीवाश्म ईंधन संबंधित नवीकरणीय ऊर्जा में ऊर्जा का संक्रमण काल जलवायु नीति के कारण और पहलुओं पर ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी,और भारत देशों के संबंधित संदर्भों में अध्ययन किया गया। गौरतलब है की तीनों देश वर्ष 2050 तक शुद्ध-शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये देश कैसे इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तथा उनके सामने किस प्रकार की समस्याएं होगीं तथा क्या -क्या सम...

ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नुक्सान कांग्रेस और एनसीपी का किया - दिग्विजय सिंह

चित्र
  ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नुक्सान कांग्रेस और एनसीपी का किया - दिग्विजय सिंह   औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में चल रहे  तीन दिवसीय   राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सम्मलेन  में पहुंचे कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी ने सबसे ज्यादा नुक्सान कांग्रेस और एनसीपी का किया है। आरोप लगाते हुए दिग्विजय ने कहा कि  ओवैसी ने जानबूझ कर भाजपा और शिव सेना को जिताने के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किये थे।     दिग्विजय ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे तरीके से कानून , नियम और सरकारिया कमीशन की सिफारिशों को लागू किया। जबकि गोआ, मेघालय और मणिपुर के राज्यपाल ने सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को न बुलाकर सारी मर्यादाओ को तोड़ा था। राज्यपाल कोश्यारी जी ने सारी प्रक्रियाओं को फॉलो करते हुए पहले सिंगल लार्जेस्ट पार्टी को , फिर सैकंड लार्जेस्ट पार्टी को और बाद में थर्ड लार्जेस्ट पार्टी को बुलाया।       राष्ट्री...

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का महत्व 

चित्र
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का महत्व  पवित्र नदियों में स्नान करना हिंदू धर्म के अनुसार सर्वदा शुभ ही होता है पर कुछ विशेष पर्व और तिथियों में पवित्र नदियों में स्नान करने के महत्व बहुत श्रेष्ठकर माना जाता है। ऐसे ही विशेष पर्व में कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान कर पूजन अर्चन करना अति शुभ फलदायक माना जाता है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा का स्नान भरणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बने शुभ संयोंगो में 12 नवंबर को बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ गंगा स्नान कर मनाया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर पवित्र नदी में स्नान करने के साथ ही दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा, यमुना सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से पाप धुल जाते है और पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन श्रद्धालु गंगा स्नान करके  भगवान विष्णु की पूजा और व्रत रखने रखते है, जिससे आध्यात्मिक ज्ञान और विवेक में वृद्धि होती है।  ऐसा माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वही गंगा स्नान के बाद गंगा नदी म...

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर एक दर्जन लोगों पर कार्यवाही

चित्र
  सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही   प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का अयोध्या मामले में फैसला आने से पूर्व पुलिस प्रशाशन ने सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को लेकर सोशल मीडया पर भ्रामक प्रचार करने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाने की कड़ी चेतावनी दी गयी थी। वही कानपुर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था और सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानपुर पुलिस प्रशासन ने आईआईटी द्धारा निर्मित एरो स्टैग बलून का प्रयोग किया था। पुलिस प्रशासन की चेतावनी के बाद भी कुछ लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे कई लोगो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।    कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि कानपुर जोन में करीब एक दर्जन ऐसे लोगो को सोशल मीडिया पर आपराधिक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वही कुछ अन्य लोगों को जिन्होंने आपत्तिजनक पोस्ट किया है उनको बुलाकर चेतावनी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है। फैसला आने के बाद भी पुलिस प...

प्राथमिक विद्यालयों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बनेगी पोषण वाटिका

चित्र
प्राथमिक विद्यालयों के आंगनवाड़ी केंद्रों में बनेगी पोषण वाटिका जनपद कानपुर नगर के सभी प्राथमिक विद्यालयों के आंगनवाड़ी केंद्रों में जगह की सुलभता के अनुसार पोषण वाटिका बनायी जायेगी जिनमें पोषण तत्वों वाली सब्जियां उगाई जाएंगी और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में पीटीएम आयोजित की जायेगी। प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में कुपोषित बच्चों का पीटीएम कराया जायेगा और जांचा जाएगा कि बच्चा कैसे प्रोग्रेस कर रहा है। उक्त निर्देश जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पंत ने पोषण समिति की समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।  जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त कुपोषण बच्चों को सुपोषित बच्चों की श्रेणी में लाने के लिए सभी एमओआईसी मेडिकल अफसर इंचार्जो को निर्देशित किया कि सभी बच्चो का नियमित परिक्षण कराने के साथ बच्चो के परिजनों को पोषण तत्व दिये जाने के विषय मे जागरूक करे कि बच्चो को पोषण तत्व अवश्य दिया जाये।  जिलाधिकारी ने सभी कुपोषित बच्चो की सूची अपडेट करने के साथ कुपोषित बच्चो के ग्रोथ कार्ड में लाल श्रेणी, पीली श्रेणी तथा हरी श्रेणी की फीडिंग कराने क...

अमन शांति का सन्देश लेकर निकला जुलूस ए मोहम्मदी 

चित्र
अमन शांति का सन्देश लेकर निकला जुलूस ए मोहम्मदी    पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर नगर में 14 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरता हुआ एशिया का सबसे बड़ा 107 वर्ष पुराना जुलूस ए मोहम्मदी निकला। अमन और शान्ति का सन्देश देते जुलूस को उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक़ उसामा काजमी के साथ जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर परेड से रवाना किया।   जुलूस ए मोहम्मदी करीब 14 किलोमीटर तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से घूमता हुआ फूलबाग चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान चप्पे चप्पे पर जुलूस ए मोहम्मदी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल सहित जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से तैनात रही।    उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक़ उसामा काजमी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जुलूस ए मोहम्मदी में अमन और शांति का सन्देश लेकर शामिल होते है।   जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के शांति के सन्देश को जीवन में उतारने और साम्प्रदायिक सौहाद्र बनाये रखने के लिए सभी से अपील ...

अंडर 19 आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट - इंदिरा स्टेडियम, उरई 

चित्र
अंडर 19 आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट - इंदिरा स्टेडियम, उरई  उरई के इंदिरा स्टेडियम में चल रहे आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19 में लखनऊ ने 35 ओवर में 235 रन बनाकर मुम्बई को महज 80 रन पर ढेर कर दिया।डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन जालौन ज़ोन के सचिव विकास शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर 2019 से शुरू हुए लीग मैच में छत्तीसगढ़ , मुंबई , दिल्ली, देहरादून सहित कई प्रांतो की आई टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता के लिए चार - चार टीमों के दो पूल बनाये गए है, जिनके बीच मैच चल रहा है। मैच का फाइनल दिसंबर मध्य में खेला जायेगा।     मैच के चौथे दिन पूल ए की टीम में मुम्बई ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया जिसका लाभ लखनऊ ने उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 234 रन बना दिये। इनमें कमले आलम के 70 , विनय कुमार के 59 और अभिषेक के 34 रन महत्वपूर्ण रहे। मुम्बई की बॉलिंग और फील्डिंग दोनों कमजोर दिखी। फील्डरों ने आसान कैच भी टपकाये। वही गेंदबाज यदनेश और जयेश ने 2 - 2 विकेट लिए।     बड़े स्कोर का पीछा करने में मुम्बई के...

अयोध्या राम मंदिर फैसले का स्वागत 

चित्र
                                                अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का स्वागत    अयोध्या राम मंदिर मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ द्धारा ऐतिहासिक फैसले पर मुस्लिम समुदाय के लोग भी ख़ुशी का इज़हार कर रहे है और सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो से सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करने के साथ ही देश की एकता और अखंडता का सन्देश दे रहे है।      कानपुर में आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउन्सिल के महासचिव हाजी सलीस ने सुप्रीम कोर्ट को मुबारकबाद देते हुए कहा कि लम्बे समय से चल रहे इस विवाद को ख़त्म करके  अंग्रेजो द्वारा बोये गए नफरत के बीज को सुप्रीम कोर्ट ने उखाड़ दिया है। राम का मतलब त्याग और प्यार बताते हुए उन्होंने कहा कि मुल्क का विश्व गुरु बनने का सपना अब साकार होगा सभी कौम को बराबर तरक्की के मौके दिए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए हुए देश की अखंडता और एकता के लिए काम करना चाहिए। ...

धार्मिक आस्था भड़काने वाले मैसेज डालने वाले लोगो के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही

चित्र
धार्मिक आस्था भड़काने वाले मैसेज डालने वाले लोगो के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि फैसले आने के बाद सभी लोग न्यायलय के फैसले का सम्मान करते हुए फैसले का स्वागत कर रहे है, सभा जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव ने सभी नागरिको से धार्मिक आस्था भड़काने वाले मैसेज डालने और सार्वजानिक तौर पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल गठित किया गया है और सोशल साइट्स पर निगाह रखी जा रही है। धार्मिक आस्था से संदर्भित मैसेज डालने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड

चित्र
  साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड   आईआईटी कानपुर में दुनिया की सबसे बड़ी छात्र साइबर सुरक्षा प्रतिस्पर्धात्मक CSAW (साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस वर्ल्डवाइड) न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय और दुनिया भर के अन्य केंद्रों के सहयोग से आयोजित की गयी। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।  इस दौरान आईआईटी कानपुर द्वारा दो एमओयू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। जिसमे एक एमओयू आईआईटी कानपुर और डेटा सुरक्षा परिषद (DSCI) तथा दूसरा एमओयू श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया और आईआईटी कानपुर के बीच एमओयू समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।      कार्यक्रम के दौरान 36 घंटे की हैकिंग प्रतियोगिता "कैप्चर द फ्लैग" आयोजित की गयी जिसमे IIT खड़गपुर, IIT गांधीनगर, IIT मद्रास, IIT धारवाड़, IIIT इलाहाबाद, कोचीन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मध्य एप्लाइड अनुसंधान प्रतियोगिता , एंबेडेड सुरक्षा चैलेंज में प्रतिस्पर्धा का मुकाबला हुआ। इसके साथ ही उद्योग से जुड़े हुए इंजीनियरों के लिए एक औद्योगिक सुरक्षा कार्यशाला और इंण्डस्ट्रीयल हैकिंग कान्टेस्ट...

देवोत्थानी एकादशी

देवोत्थानी एकादशी   इस वर्ष देवोत्थान एकादशी 8 नवंबर को है। चार माह बाद श्री‌ विष्णु भगवान विष्णु योग निद्रा से जगेंगे।  आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चार मास को चातुर्मास कहा जाता है। इस वर्ष यह चातुर्मास 12 जुलाई से शुरू हुआ और इसका समापन आठ नवंबर को होगा। आठ नवंबर को देवोत्थानी एकादशी का व्रत रखा जायेगा और शनिवार को चातुर्मास समाप्त हो जाएगा। मान्यता है कि देवोत्थानी एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु का पूजन अर्चन करने से पद, प्रतिष्ठा व ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।  एकादशी के दिन सायंकाल तुलसी शालिग्राम का विवाह का पूजन अर्चन किया जाता है। तुलसी शालिग्राम विवाह के बाद विवाहादि मंगल कार्य होगा शुरु हो जाता है।  8 से 12 नवंबर तक रहेगा भीष्म पंचक, भगवान विष्णु देंगे पद और प्रतिष्ठा। 16 दिसंबर से लगेगा खरमास, एक माह के लिए बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य।  

महिला पुलिस कर्मी कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित 

चित्र
  महिला पुलिस कर्मी कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित    कानपुर नगर में पिछले दिनों वकील और पुलिस के बीच हुए विवाद के दौरान वकीलों से मोर्चा लेने वाली जनपद में तैनात महिला पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया। एसएसपी कानपुर अनंत देव तिवारी ने महिला पुलिस कर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।    एसएसपी के अनुसार कुछ दिन पूर्व वकीलों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसको लेकर वकील पुलिस कार्यवाही का विरोध कर रहे थे। इस दौरान कुछ वकील रोड पर आ गए और रास्तें से जा रहे एक इंस्पेक्टर को घेर कर रोक लिया था। घटना स्थल के पास खड़ी कुछ महिला पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुँच गयी और वकीलों का विरोध कर इंस्पेक्टर की मदद कर बचा लिया। महिला पुलिस कर्मियों के साहस की सराहना के लिए एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव तिवारी ने साहसिक शौर्य दिखाने वाली शामिल सभी महिला पुलिस कर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ का प्रमाण पत्र देकर उनकी बहादुरी की सराहना किया।     

अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे  

चित्र
  अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे     अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे। अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद अमन चैन कायम रहे,  इसको लेकर सभी जिलों में गाइड लाइन जारी कर दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में कानपुर नगर में भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतज़ाम किये गए है। एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव तिवारी ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय को लेकर दोनों समुदाय के धार्मिक लोगो के माध्यम से समाज में विश्वास पैदा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय हो उसे सभी लोगो को मानना है सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे। इसके लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से आम जनता को समझाया जा रहा है। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाने के साथ ही पूर्व में सामने आये कुछ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में आईआईटी के माध्यम से एरोस्टेट लगाए गए है जिनसे पूरे शहर के संवेदनशील क्षेत्रो और घर की छतो की निगरानी की जा रही है। पुलिस बल सभी मंदिरो और मस्जदो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए है। क्षे...

स्टार्टअप एक्सपो 

चित्र
अत्याधुनिक नवाचार प्रदर्शित करने के लिए स्टार्टअप एक्सपो  आईआईटी कानपुर ने अत्याधुनिक नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए स्टार्टअप एक्सपो आयोजित किया गया।  उत्तर प्रदेश स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर आईआईटी कानपुर में स्टार्टअप शोकेस कार्यक्रम - 'अभिव्यक्ति 2019 का आयोजन किया गया। इसमें भारत सरकार के विभिन्न निकायों के अधिकारी सहित व्यवसाय और उद्योग जगत के अग्रणी लोग और स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर समर्थित अन्वेषक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुभवी निवेशक डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख NSTEDB DST हरकेश मित्तल, अपर मुख्य सचिव यूपी सरकार आलोक सिन्हा और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने किया।  अभिव्यक्ति 2019 में, चयनित स्टार्टअप्स ने भारतीय सरकार के कुछ प्रमुख निकायों के प्रभावशाली कर्मियों, निवेश फर्मों और उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के समक्ष अपने नवाचार दिखाए।   इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, यूपी सरकार आलोक सिन्हा ने कहा कि “स्टार्टअप राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे सामने आने वाली कई सामाजिक आर्थिक चुनौतियों का एक समाधान है। आईआईटी...

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 4 नवंबर 2019 को भारत-आसियान शिखर बैठक के अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से अलग से मुलाकात की । दोनों नेताओं के बीच पिछले चार महीनों में तीन बार भेंट हो चुकी है। इनकी पिछली मुलाकात सितंबर 2019 में व्लादिवोस्‍तोक में हुयी थी। मुलाकात के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्री आबे को जापान के सम्राट की हाल में हुई ताजपोशी के लिए बधाई दी और इस समारोह में  राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के शरीक होने को गर्मजोशी के साथ याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत- जापान वार्षिक शिखर सम्‍मेलन के लिए अगले महीने भारत में प्रधानमंत्री आबे का स्‍वागत करने के लिए उत्‍सुक हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा बननो में आगामी वार्षिक शिखर सम्‍मेलन की सफलता को लेकर आश्‍वस्‍त है। दोनों नेताओं ने भारत और जापान के बीच उच्‍च स्‍तरीय बैठकों के माध्‍यम से आर्थिक साझेदारी को प्रोत्‍साहित किए जाने का स्‍वागत किया। दोनों ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्‍पीड...

राष्ट्रपति नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

राष्ट्रपति नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल   राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 4 नवंबर, 2019 को मेघालय के शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि एनईएचयू एक अग्रणी शिक्षण केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख विषयों में उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ, यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के विकास पर भी विशेष जोर दे रहा है, जहां जनजातीय समुदाय की भी अच्छी उपस्थिति है। श्री कोविंद ने कहा कि एनईएचयू जैसे उच्च शैक्षिक संस्थान सामाजिक और आर्थिक सुधार के संदर्भ में महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। मानव विकास सूचकांकों में मेघालय के दर्जे को बेहतर बनाने में एनईएचयू मददगार साबित हो सकता है।   राष्ट्रपति ने कहा कि मेघालय की 80 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या खेती पर निर्भर है। कृषि उत्पादकता में सुधार लाने में मदद करके, एनईएचयू मेघालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र के सामाजिक - आर्थिक विकास में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकता है। एनईएचयू के ...

शून्य बजट प्राकृतिक (आध्‍यात्‍मि‍क) कृषि विधि - पद्मश्री डॉ सुभाष पालेकर 

चित्र
    शून्य बजट प्राकृतिक (आध्‍यात्‍मि‍क) कृषि विधि - पद्मश्री डॉ सुभाष पालेकर      उन्नत भारत अभियान के तहत पदमश्री डॉ सुभाष पालेकर ने  आईआईटी कानपुर प्रेक्षाघर में वैज्ञानिकों, छात्रों और किसानों को शून्य बजट प्राकृतिक आध्यात्मिक कृषि विधि पर व्याख्यान दिया। डॉ सुभाष पालेकर एक भारतीय कृषक एवं कृषि वि‍शेषज्ञ हैं। उन्होंने 'शून्य बजट आध्यात्मिक कृषि' के विषय में काफी अभ्यास किया है और कई पुस्तकें लिखी है। उन्होंने 'शून्य बजट प्राकृतिक (आध्‍यात्‍मि‍क) कृषि' का आवि‍ष्‍कार किया है और ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें कृषि करने के लिए न ही किसी भी रासायनिक कीटनाशक का उपयोग नहीं किया जाता और न ही बाजार से अन्‍य औषधि‍यां खरीदने की आवश्‍यकता पड़ती है।       डॉ सुभाष पालेकर ने वैज्ञानिकों और किसानो से कहा कि हम प्रकृति के विपरीत नहीं जा सकते और यह प्रकृति का नियम है कि मानव नवनिर्मित करने की छमता नहीं रखता। गौरतलब है कि  देश के 50 लाख किसान विशेषतः महाराष्ट्र, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान में सुभाष पालेकर स्पिरिचुअल फार्मिंग विधि का प्रयोग करक...

जलवायु परिवर्तन से फसलों पर प्रभाव को लेकर कृषि वैज्ञानिक मौसम आधारित बीजो पर शोध कर और उत्पादन बढ़ाये - सूर्य प्रताप शाही , कृषि मंत्री 

चित्र
जलवायु परिवर्तन से फसलों पर प्रभाव को लेकर कृषि वैज्ञानिक मौसम आधारित बीजो पर शोध कर और उत्पादन बढ़ाये - सूर्य प्रताप शाही , कृषि मंत्री (उ.प्र.)     कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विभाग और सीएसए के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक किया।   पत्रकारों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आने वाले दिनों में  फसलों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर मौसम आधारित बीजो पर शोध करना और उत्पादन करने के साथ सभी विभागों के कृषि वैज्ञानिको से 3 वर्षो का रोड मैप तैयार करने को कहा गया है। वही जलवायु के प्रभाव या अन्य कारणों से रोगजनित फसलों के सन्दर्भ में किसानो को एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कृषि वैज्ञानिको से कहा गया है। कृषि मंत्री ने बताया कि स्वीकृत शैक्षिक पदों पर भर्ती की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग आवश्यक है इस दृष्टि से इसक...

रियल स्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए जल्द ही शुरु होगा समस्या समाधान पोर्टल- केंद्रीय आवासन और शहरी कार्यमंत्री

चित्र
  रियल स्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए जल्द ही शुरु होगा समस्या समाधान पोर्टल- केंद्रीय आवासन और शहरी कार्यमंत्री  केंद्रीय आवासन और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार जल्द ही माडल टेनन्सी एक्ट- 'आदर्श किराएदारी कानून' ला रही है। लखनऊ में रेरा के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में एक करोड़ से भी ज्यादा मकान है लेकिन लोग किराए पर देने से डरते है , किराएदारी कानून आने के बाद स्थिति में बदलाव आएगा उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार भू सम्पदा के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के लिए भी जल्द ही रियल स्टेट एंड कामर्स पोर्टल भी शुरु करने जा रही है। यह पोर्टल अगले वर्ष 15 जनवरी तक शुरु हो जाएगा और इसके माध्यम से लोगों की समस्यायें हल हो सकेंगी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो वर्षों के दौरान आवास और शहरी विकास के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है । 2017 तक जहां मेट्रों में काम धीमी गति से था वहीं पिछले दो सालों में न केवल मेट्रो चालू कर दी गयी बल्कि इस समय लगभग 200 किमी. मेट्रो का काम चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृत योजना में ...

रेरा से रियल स्टेट कारोबार में आयी पारदर्शिता

चित्र
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रेरा के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में कहा कि रेरा के जरिए इस बात का प्रयास किया जा रहा है कि जहां एक ओर मकान खरीदने वाले लोगों का पैसा डूबने न पाए वहीं दूसरी ओर भवन निर्माण के काम में लगे लोगों की समस्याओं का भी सही समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा किउनकी सरकार के प्रयासों से रियल स्टेट के कारोबार में पारदर्शिता आयी है और लोगो में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में पिछली सरकारों में मकान खरीदने के नाम पर लोगो से पैसा ले लिया जाता था और दूसरे कामों में लगा दिया जाता था। उन्होंने कहा कि रेरा का मुख्यालय भले ही लखनऊ में है लेकिन 80 प्रतिशत से ज्यादा मामले एनसीआर के है , इसीलिए लोगो की सुविधाओं को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में इसकी एक पीठ स्थापित की गयी है। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग उतर प्रदेश में कारोबार से डरते थे पिछले तीन वर्षों में निजी क्षेत्र में दो लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश हुआ है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मौजूदा प्रावधानों के तहत प्रदेश के अधिकतम 10 शहरों को स्मार्ट शहर बना सकती है ।मुख्यमंत्री...

आईआईटी से बहुत कुछ सीखा है - डॉ अजय कुमार, रक्षा सचिव, भारत सरकार

चित्र
आईआईटी से बहुत कुछ सीखा है - डॉ अजय कुमार, रक्षा सचिव, भारत सरकार   कानपुर स्थित आईआईटी के 60 वे स्थापना समारोह में डिस्टिंगुइश अलुमुनियस अवार्ड लेने पहुंचे आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रहे भारत सरकार के सुरक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने आईआईटी कानपुर का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने आईआईटी से बहुत कुछ सीखा है।    उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय से पूर्व मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी में अपने कार्यकाल के दौरान नई इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए बहुत कार्य किया ,इस दौरान नई इलेक्ट्रॉनिक पालिसी लायी गयी। मेक इन इंडिया के तहत काफी कार्य हुआ है और आज 150 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री आ गयी है।    उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया में भी बहुत कार्य हो रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत जीवन प्रमाण योजना से देश भर में बड़ी संख्या में पेंशनर्स लाभान्वित किये जा रहे। उन्होंने बताया कि वर्ष में एक बार सभी पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होता है, जिसे न देने पर पेंशन बंद हो जाती है। इसकी स...