बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार 

 





बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार 

 

आईटी साइबर क्राइम का दुरूपयोग कर डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट के माध्यम से लोगों के बैंक एकाउंट में सेंघमारी कर से रूपये निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

 

कानपुर पुलिस ने घाटमपुर क्षेत्र में सक्रीय बैंक एकाउंट में सेंघमारी करने वाले शातिर साइबर क्रिमिनल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि शातिर साइबर क्रिमिनल धोखाधड़ी करके लोगो के बैंक अकाउंट से रुपये निकलने वाले गैंग के दो सदस्यों को पकडे गए सदस्य शातिर अपराधी है जिन्होंने आधार कार्ड का विवरण सही करवाने वाले लोगो के फिंगर प्रिंट को लैपटॉप में छुपा कर सेव करके रख लेते थे। इस फिंगर प्रिंट को मोहर बनाने वाली प्लास्टिक पर ट्रांसप्लांट कर आधार कार्ड से लिंक्ड मनी ऐप का प्रयोग कर बैंक एकाउंट में सेंघमारी करते थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह लोग आधार कार्ड में दिये गए मोबाइल नंबर को बदल कर दूसरे नंबर पर ओटीपी मंगवाकर भी बैंक एकाउंट में सेंघमारी करते थे।

 

पुलिस ने गिरफ्त में आये अपराधियों के पास से फिंगर प्रिंट स्कैनर , लॅपटॉप , सहित अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। पुलिस मामले में गंभीरता से  कार्यवाही कर गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।