अंडर 19 आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट - इंदिरा स्टेडियम, उरई 


अंडर 19 आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट - इंदिरा स्टेडियम, उरई 










उरई के इंदिरा स्टेडियम में चल रहे आल इंडिया नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19 में लखनऊ ने 35 ओवर में 235 रन बनाकर मुम्बई को महज 80 रन पर ढेर कर दिया।डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन जालौन ज़ोन के सचिव विकास शर्मा ने बताया कि 6 नवंबर 2019 से शुरू हुए लीग मैच में छत्तीसगढ़ , मुंबई , दिल्ली, देहरादून सहित कई प्रांतो की आई टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता के लिए चार - चार टीमों के दो पूल बनाये गए है, जिनके बीच मैच चल रहा है। मैच का फाइनल दिसंबर मध्य में खेला जायेगा।  

 


मैच के चौथे दिन पूल ए की टीम में मुम्बई ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया जिसका लाभ लखनऊ ने उठाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 234 रन बना दिये। इनमें कमले आलम के 70 , विनय कुमार के 59 और अभिषेक के 34 रन महत्वपूर्ण रहे। मुम्बई की बॉलिंग और फील्डिंग दोनों कमजोर दिखी। फील्डरों ने आसान कैच भी टपकाये। वही गेंदबाज यदनेश और जयेश ने 2 - 2 विकेट लिए।

 


 

बड़े स्कोर का पीछा करने में मुम्बई के बल्लेबाजो में दबाव के चलते पहला विकेट शून्य पर गिरा और अन्य विकेट भी गिरते चले गए। टीम में अकेले जायेश गायकवाड 24 और सागर सिंह 14 रन बना सके। वही कई बल्लेबाज खाता भी न खोल सके और 25. 4 ओवर खेलकर पूरी टीम 80 रन ही बना पाई। लखनऊ की ओर से आदित्य और हिमांशु ने 3 - 3 विकेट चटकाए।

 

रविवार को छत्तीसगढ़ और मुम्बई के बीच मुकाबला होगा। छत्तीसगढ़ अभी तक अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। मैन आफ द मैच कमले आलम को सुरेश निरंजन भइया जी द्वारा दिया गया। इस मौके पर क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्याम बाबू, डीसी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,सचिव विकास कुमार शर्मा क्रीड़ाधिकारी रईस अख्तर, श्रीकांत वर्मा , राकेश द्विवेदी  सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 


 

 




 








 


 






 

 




 




 


 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान