धार्मिक आस्था भड़काने वाले मैसेज डालने वाले लोगो के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि फैसले आने के बाद सभी लोग न्यायलय के फैसले का सम्मान करते हुए फैसले का स्वागत कर रहे है, सभा जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है।
औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव ने सभी नागरिको से धार्मिक आस्था भड़काने वाले मैसेज डालने और सार्वजानिक तौर पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दिया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल गठित किया गया है और सोशल साइट्स पर निगाह रखी जा रही है। धार्मिक आस्था से संदर्भित मैसेज डालने वाले लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।