समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति - कल्पना अवस्थी


समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति - कल्पना अवस्थी


 


प्रमुख सचिव वन एवं वनस्पति कल्पना अवस्थी ने औद्योगिक नगरी कानपुर नगर के सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान प्रमुख सचिव ने थानों में महिला अपराध से सम्बंधित मामलो की शिकायत को गंभीरता से लेने के साथ ही छेड़छाड़ को रोकने के लिए महिला कॉलेजों, स्कूलों तथा भीड़ - भाड़ वाले क्षेत्रो में एंटी रोमियो टीम भ्रमण करने और छेड़छाड़ करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।  


प्रमुख सचिव ने बच्चो की शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियो को विद्यालयों में जाकर शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता की क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए।  


वही डेंगू की प्रभावी रोकथाम के लिए लोगों की जागरूकता को आवश्यक बताते हुए अधिकारियों को डेंगू के विषय में लोगों को विस्तार से जानकारी दिए जाने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू के रोकथाम के लिए तालाबों में कम्बुजिया मछलियां डाली जाये जो डेंगू के लारवा को खा जाती है।


प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल, आयुष्मान योजना आदि के विषय में विस्तार से चर्चा किया। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी वित्त राज्य आदि अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।