अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे  



 

अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे  

 

अयोध्या सुप्रीम कोर्ट फैसले का सभी सम्मान करे। अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद अमन चैन कायम रहे,  इसको लेकर सभी जिलों में गाइड लाइन जारी कर दिशा निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में कानपुर नगर में भी सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतज़ाम किये गए है। एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव तिवारी ने बताया कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय को लेकर दोनों समुदाय के धार्मिक लोगो के माध्यम से समाज में विश्वास पैदा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय हो उसे सभी लोगो को मानना है सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करे। इसके लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से आम जनता को समझाया जा रहा है। सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाने के साथ ही पूर्व में सामने आये कुछ असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में आईआईटी के माध्यम से एरोस्टेट लगाए गए है जिनसे पूरे शहर के संवेदनशील क्षेत्रो और घर की छतो की निगरानी की जा रही है। पुलिस बल सभी मंदिरो और मस्जदो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए है। क्षेत्रो में मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे साथ में क्विक रेस्पोंस टीम की व्यवस्था भी रहेगी।        

 

वही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने बताया कि फैसले को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास ना करे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।