फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम

 



फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना 
 

फाइलेरिया (हाथीपांव) उन्मूलन हेतु ट्रिपल ड्रग थेरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर नगर के सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया।

 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सभी लोगो को सामूहिक भागीदारी से अभियान को सफल बनाकर फ़ाइलेरिया रोग को समाप्त करने की शपथ दिलाई और ट्रिपल ड्रग थेरिपी के की जानकारी देते हुए लोगो को प्रति जागरूक किया।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगो को साफ़ सफाई रखने के साथ अन्य लोगो को भी अभियान में शामिल करने की अपील किया। पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि फ़ाइलेरिया मच्छर से जुडी एक बीमारी है और 19 जनपदों में प्रभावी है। उन्होंने कहा कि इसको नियंत्रित करने के लिए नीचे स्तर में ग्रामीण क्षेत्रो में अंतर्विभागीय समन्वय करते हुए जनजागरण अभियान द्वारा यह सुनिश्चित किया जाना है कि अपने सामने ट्रिपल ड्रग थेरिपी को लिया जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस अभियान को सभी 19 जनपदों में हर एक घर तक पहुँच कर 100 प्रतिशत अभियान को पूर्ण करना है।