अमन शांति का सन्देश लेकर निकला जुलूस ए मोहम्मदी 



अमन शांति का सन्देश लेकर निकला जुलूस ए मोहम्मदी 

 










पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर नगर में 14 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरता हुआ एशिया का सबसे बड़ा 107 वर्ष पुराना जुलूस ए मोहम्मदी निकला। अमन और शान्ति का सन्देश देते जुलूस को उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक़ उसामा काजमी के साथ जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर परेड से रवाना किया।

 

जुलूस ए मोहम्मदी करीब 14 किलोमीटर तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से घूमता हुआ फूलबाग चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान चप्पे चप्पे पर जुलूस ए मोहम्मदी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल सहित जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से तैनात रही। 

 

उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा के अध्यक्ष मौलाना मतीनुल हक़ उसामा काजमी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग जुलूस ए मोहम्मदी में अमन और शांति का सन्देश लेकर शामिल होते है।

 

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के शांति के सन्देश को जीवन में उतारने और साम्प्रदायिक सौहाद्र बनाये रखने के लिए सभी से अपील किया। वही एसएसपी अनन्त देव ने जुलूस ए मोहम्मदी को एशिया का सबसे बड़ा जुलूस बताते हुए कहा कि सभी लोग साम्प्रदायिक सौहाद्र कायम रखे और सोशल मीडिया में किसी की भावनाओ को आहात करने वाली कोई भी पोस्ट न डाले।