कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ किया शुभारम्भ
औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री हरदीप सिंह पुरी के साथ आईआईटी गेट के सामने कानपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। 8.728 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड सेक्शन निर्माण खंड में आईआईटी कानपुर, कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, एसपीएम अस्पताल, सीएसजेएम विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीता नगर, रावतपुर रेलवे स्टेशन, लाला लाजपत राय अस्पताल व मोती झील स्टेशन शामिल हैं। इस प्राथमिकता अनुभाग की अनुमानित लागत लगभग 2000 करोड़ है और यह अनुमान है कि प्राथमिकता वाले गलियारे पर मेट्रो परिचालन लगभग 2 वर्षों के भीतर शुरू हो जाएगा। वही मेट्रो रेल कॉपोरेशन
यूपीएमआरसी ने पहले लखनऊ मेट्रो उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर परियोजना का काम साढ़े चार साल के रिकॉर्ड समय के भीतर पूरा किया था और अब तक यह देश में सबसे तेजी से निर्मित और निष्पादित मेट्रो रेल परियोजना है।