संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर कोविड 19 संक्रमण से निपटने के लिए तैयार करेगी उच्च गुणवत्ता के मास्क हैंड ग्लव्स और बॉडी प्रोटेक्शन किट 

चित्र
  ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए तैयार करेगी उच्च गुणवत्ता के मास्क हैंड ग्लव्स और बॉडी प्रोटेक्शन किट    देश भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार हर स्तर पर सभी संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय के अधीन ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर ने  मंत्रालय के निर्देश पर कोविड 19 से निपटने के लिए मास्क , हैंड ग्लव्स , बेड शीट और बॉडी प्रोटेक्शन किट बनाने का कार्य शुरू किया है।    ऑर्डनेन्स पैराशूट फैक्ट्री कानपुर के जनरल मैनेजर दिनेश कुमार बंगोत्रा ने बताया कि कोविड 19 से निपटने के लिए निर्माणी द्वारा युद्ध स्तर पर इस दिशा में कार्य शुरू किया जा चुका है और ट्रायल बेसिस पर 1000 मास्क और बेड शीट बनाकर अस्पताल के लिए जिलाधिकारी को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणी  द्वारा बनाये जाने वाले सामानो की टेक्नोलॉजी ख़ास होती है और निर्माणी द्वारा अपनी कार्यकुशलता का बेहतर उपयोग करके इस दिशा में कार्य किया ...

तीन माह के लिए निशुल्क एलपीजी सिलेंडर - उज्जवला रिफिल स्कीम

चित्र
  उज्जवला रिफिल स्कीम - तीन माह के लिए निशुल्क एलपीजी सिलेंडर -   ( अप्रैल - जून 2020 तक ) 1. योजना की वैधता: अप्रैल से 30 जून 2020 तक रहेगी। यह योजना केवल 14.2       किलोग्राम के सिलेंडर के लिए लागू है। 2. सभी PMUY ग्राहकों के लिंक्ड बैंक खातों में पहली रिफिल के लिए RSP के            बराबर राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया 3 या 4 अप्रैल, 2020 से पहले पूरी कर      ली जाएगी। 3. ग्राहक के बैंक खाते में सफल क्रेडिट पर बैंक से पुष्टि प्राप्त करने पर, ग्राहक को      ओएमसी द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा कि वह सिलेंडर बुक करने के लिए      आगे बढ़ सकती हैं। 4. वितरक द्वारा सिलेंडर के वितरण पर, लाभार्थी  उपभोक्ता रिफिल कैश मेमो पर      मुद्रित मूल्य  के अनुसार  खुदरा मूल्य का भुगतान करेगा। 5. दूसरी रिफिल के लिए, पहली निशुल्क रिफिल की डिलीवरी और उसके बाद की        बुकिंग के बीच 15 दिनों के अंतराल पर मौजूदा  प्रतिबंध इस प्रावधान के अधीन...

कोरोना महामारी को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना राज्य मंत्री नीलिमा कटियार सहित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ बैठक  

चित्र
  कैबिनेट मंत्री सतीश महाना राज्य मंत्री नीलिमा कटियार सहित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश    जनपद कानपुर नगर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। सोशल डिस्टन्सिंग , स्वास्थ्य सेवाओं, सैनीटाईजेशन, खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सहित चिकित्सा सुविधा मेडिकल स्टोर्स को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे है।  वही कोरोना महामारी से रोकथाम की तैयारियों के संबंध में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्य देव पचौरी , सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सहित जनपद के विधायकों ने कोरोना महामारी से निपटने और जनता की परेशानियों को लेकर अधिकारियों को सुझाव और दिशा निर्देश दिया।    मंडलायुक्त कानपुर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि लॉक डाउन से जनता को होने वाली परेशानियों को लेकर जो सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए है उनका पालन कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कानपुर में बाहर से आने वा...

मोबाइल फोन व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से घर बैठे डॉक्टर्स करेंगे बीमारी का इलाज

चित्र
  कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष में टेलीमेडिसिन की तर्ज पर बना इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम   मोबाइल फोन व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से 8429525801 फोन नंबर पर सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक कॉल, व्हाट्स एप , वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क कर  घर बैठे डॉक्टर्स करेंगे बीमारी का इलाज   कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर ने टेलीमेडिसिन की तर्ज पर इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम से इलाज करने की शुरुआत की गयी है। नगर आयुक्त कानपुर अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि पहले दिन जब यह सेवा शुरू की गयी तो प्राइवेट क्लिनिक और ओपीडी बंद होने के कारण बहुत से लोगो ने इमरजेंसी मेडिकल सलाह मांगी थी। जिसके बाद कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अनूठी पहल करते हुए वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग , फ़ोन कॉल , मैसेज , व्हाट्स एप के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा जनता के लिए शुरू की है।    नगर आयुक्त ने बताया कि 8429525801 फोन नंबर पर सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक कॉल, व्हाट्स एप , वीडिय...

कोविड -1 परीक्षण की आवश्यकता - कब और कैसे

चित्र

सोशल डिस्टन्सिंग प्राविधानों के अनुपालन के साथ खाद्य पदार्थो आवश्यक वस्तुओ एवं आवश्यक सेवाओं की होम डिलेवरी 24 घंटे सुनिश्चित 

चित्र
सोशल डिस्टन्सिंग प्राविधानों के अनुपालन के साथ खाद्य पदार्थो आवश्यक वस्तुओ एवं आवश्यक सेवाओं की होम डिलेवरी 24 घंटे सुनिश्चित    जनपद कानपुर नगर में सोशल डिस्टन्सिंग प्राविधानों का अनुपालन करते हुए खाद्य पदार्थो आवश्यक वस्तुओ एवं आवश्यक सेवाओं की होम डिलेवरी 24 घंटे सुनिश्चित की जा सकेगी। जिलाधिकारी  डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जनपद में दुकानों और आवश्यक वस्तुओ की मंडियों से आपूर्ति की समय सीमा पहले की तरह प्रातः 4 बजे से 11 बजे तक लागू रहेगी और 11 बजे के बाद दुकानों से कोई भी बिक्री नहीं होगी और केवल होम डिलेवरी के द्वारा ही सामान की आपूर्ति की जायेगी। वही गैस एजेंसी पेट्रोल पंप और दवा की दुकाने आदि पूरे समय खुली रहेंगी।    जिलाधिकारी ने बताया कि दुकानों से होम डिलेवरी करने वाले डिलेवरी माध्यम जैसे रिक्शा ,ठेला , साइकिल , मोटर साइकिल अथवा पैदल डिलेवरी करने वाले लोगो के लिए पास निर्गत किया जायेगा जिसके लिए क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट सहित थाना प्रभारियों को अधिकृत किया गया है। वही जनपद में सैनीटाईजेशन और फो...

ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का 104 साल की उम्र में निधन

चित्र
ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का 104 साल की उम्र में निधन अबुरोड़ सिरोही ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी का शुक्रवार तड़के 2 बजे देवलोकगमन हो गया। राजयोगिनी दादी जानकी 104 वर्ष की थी उन्होंने माउंट आबू के ग्लोबल हास्पिटल में अंतिम सांस लिया। वो 140 देशों में फैले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान का संचालन कर रही थी। संस्थान से लाखों लोग जुड़े हुए हैं , संस्थान की 46 हजार बहनों की वे अभिभावक थी। दुनिया भर में फैले आठ हजार सेवा केंद्रों की वे मुख्य संचालिका थी। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरी दुनिया में फैले ब्रह्माकुमारीज संस्थान व इससे जुड़े लगों में शोक की लहर छा गई। संस्थान की ओर से दादी जानकी देवी के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया, प्रिय मित्रों, प्यार भरे विचारों के साथ, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारी प्रिय दादी जानकी, ब्रह्म कुमारी की आध्यात्मिक प्रमुख, का 27 मार्च को प्रात: 2 बजे निधन हो गया है। सन् 1916 में जन्मी दादी जानकी आज भी प्रात: चार बजे उठकर ज्ञान, ध्यान, राजयोग और लोगों से मिलना जुलना प्र...

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में कंट्रोल रूम की स्थापना  

चित्र
  कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में कंट्रोल रूम की स्थापना   कोरोना वायरस (कोविड ) के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे 24 X 7 चालू रहेगा।  उत्तर प्रदेश के निवासियो जिन्हे यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उत्तर प्रदेश भवन कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 011 - 26110151 से 26110155 तक एवं मोबाइल संख्या 9313434088 पर संपर्क अथवा व्हाट्स एप कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। 

कोविड-19 रोगियों के लिए आईआईटी कानपुर तैयार करेगा पोर्टेबल वेंटीलेटर 

चित्र
कोविड-19 रोगियों के लिए आईआईटी कानपुर तैयार करेगा पोर्टेबल वेंटीलेटर    आईआईटी कानपुर के बायोसाइंस एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रो अमिताभ बंदोपाध्याय ने कोविड-19 की समस्या से निपटने के लिए कोरोना रोगियों हेतु विशेष रूप से बुजुर्गो के लिए जीवन रक्षक पोर्टेबल वेंटीलेटर बनाया है। पोर्टेबल वेंटीलेटर के विकास और शीघ्र उत्पादन के लिए आईआईटी की समर्पित टीम के समन्वय प्रयास से जल्द ही पोर्टेबल वेंटीलेटर का उत्पादन संभव हो सकेगा।    प्रो अमिताभ बंदोपाध्याय के अनुसार कोविड-19 दुनिया की बहुत बड़ी समस्या है और कोरोना के रोगियों को इससे निपटने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्टर के एडवांस न होने और वर्तमान स्थित को मजबूत करने के लिए आने वाले एक माह में करीब 50 हज़ार वेंटिलेटर्स की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए आईआईटी कानपुर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा पोर्टेबल वेंटिलेटर्स का निर्माण करने की दिशा में कड़ी मेहनत से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए डिज़ाइन तैयार कर ली गयी है और जल्द ही...

कोरोना महामारी - घरो तक आवश्यक सामग्री पहुंचाएगी सरकार , सेवा प्रदाताओं का विवरण

चित्र

उत्तर प्रदेश में गुटका प्रतिबंधित

चित्र
उत्तर प्रदेश में गुटका प्रतिबंधित कोविड वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार ने उत्तर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 30 (2 ) के तहत गुटका प्रतिबंधित कर दिया है। गुटके पर प्रतिबंध 25 मार्च से लेकर लॉक डाउन तक जारी रहेगा। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नवरात्रि पर ट्वीट

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नवरात्रि पर ट्वीट आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ़, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूँ।। आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ़, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूँ।

5 लाख 30 हज़ार श्रमिको के खाते में धनराशि हस्तांतरित - सुधीर एम बोबडे, श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश 

चित्र
(कोविड महामारी सरकार के सार्थक प्रयास)   5 लाख 30 हज़ार श्रमिको के खाते में धनराशि हस्तांतरित - सुधीर एम बोबडे, श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश    श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश सुधीर एम बोबडे ने कोविद-19 के लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिको के संबंध में बताया है राज्य सरकार द्वारा महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2 के अधीन अधिकारों का प्रयोग करते हुए कोविड 19 से प्रभावित ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनको आईसोलेट किया जायेगा उनको 28 दिनों का सवेतन अवकाश दिया जाएगा। श्रमायुक्त ने बताया की ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान जहा पर सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है उन स्थानों पर सभी श्रमिको को सवेतन अवकाश घोषित किया जायेगा और सभी श्रमिको को लॉक डाउन के समय का पूरे वेतन का भुगतान मिलेगा। वही ऐसे औद्योगिक प्रतिष्ठान जहां पर दस या दस से अधिक कर्मकार जिनका सेवा नियोजन है, ऐसे प्रतिष्ठानों में कोविड 19 के संक्रमण से निपटने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों को प्रदर्शित किया जाएगा और श्रमिको को सामजिक दूरिया बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।   श्रमायुक्त ने बताया कि पूरे प्रदेश में बीयूसीडब्लू बोर्ड के 2...

करोना की स्टेज 1, 2 और 3 को जानिये

करोना की स्टेज 1, 2 और 3 को जानिये 👉🏻राजस्थान के भीलवाड़ा में केरल के कुछ क्षेत्रों में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है। 👉🏻ये स्टेज क्या होती हैं? पहली स्टेज 👉🏻विदेश से अजय आया। एयरपोर्ट पर उसको बुखार नहीं था। उसको घर जाने दिया गया। पर उससे एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 14 दिन तक अपने घर में कैद रहेगा। और बुखार आदि आने पर इस नम्बर पर सम्पर्क करेगा। 👉🏻घर जाकर अजय ने शपथ पत्र की शर्तों का पालन किया। वह घर में कैद रहा। यहां तक कि उसने घर के सदस्यों से भी दूरी बनाए रखी। 👉🏻अजय की माँ ने कहा कि अरे तुझे कुछ नहीं हुआ। अलग थलग मत रह। इतने दिन बाद घर का खाना मिलेगा तुझे, आजा किचिन में... मैं गरम गरम् परोस दूं। अजय ने मना कर दिया। 👉🏻अगली सुबह माँ ने फिर वही बात कही। इस बार अजय को अपनी बात पर अडिग रहा । माँ की आंख में आंसू झलक आये। माँ बुरा मान गयीं। अजय ने सबसे अलग थलग ही रहता रहा। 👉🏻6-7वें दिन अजय को बुखार सर्दी खांसी जैसे लक्षण आने लगे। अजय ने हेल्पलाइन पर फोन लगाया। कोरोना टेस्ट किया गया। वह पॉजिटिव निकला। 👉🏻अजय के घर वालों का भी टेस्ट किया गया। वह सभी नेगेटिव न...

लॉकडाउन का पालन न करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाई

लॉकडाउन का पालन न करने वालो पर होगी कानूनी कार्यवाई लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने जारी किए आदेश लॉकडाउन का उलंघन करने वालो पर दर्ज होगी FIR IPC की धारा 188 और 271 के तहत दर्ज होगी FIR  अब लॉकडाउन में बेवजह घूमना किसी को भी पढ़ सकता है महंगा  आज लॉकडाउन का उलंघन कर कई लोग निकले थे घरों से बाहर  सिर्फ इमरजेंसी और मेडिकल संबंधी सेवा  में ही घर से निकाले कदम लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने जारी किए आदेश  प्रशासन,पुलिस,चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर कोरोना मेडिकल के लिए 05552230688,05222230691,05222230333 खाद्य आपुर्ति के लिए 05222622627,9810346713,9415005006 पुलिस के लिए 112 जिला प्रशासन और लखनऊ पुलिस ने जारी किए कंट्रोल रूम के नंबर ।

कोरोना के कहर से बचने के लिए सोशल डिस्टन्सिंग बनाये और घरो में ही टोटल लॉक डाउन रहे

चित्र
कानपुर में कोरोना वायरस का पहला पाजिटिव केस, अमेरिका से लौटे बुजुर्ग में पुष्टि कानपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला पाजिटिव केस सामने आया है। मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी डायमंड अपार्टमेंट में यूएसए से आए 65 वर्षीय बुजुर्ग की जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि के बाद मरीज को हैलट अस्पताल के आईएचडी में भर्ती करा दिया गया है। वही नगर निगम द्वारा मामले में सतर्कता बरतते हुए पूरे एनआरआई सिटी में सेनीटाइजैसन और फॉगिंग कराया है और पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।  जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी के अनुसार फॉरेन ट्रेवल हिस्ट्री वाले कोरोना से संक्रमित मरीज का एक मामला कानपुर में कन्फर्म हुआ है। मरीज को इलाज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर मेडिकल क्वारंटाइन के लिए भेजा गया है। वही मरीज के परिजनों और उनके क्लोज कांटेक्ट में आये अन्य लोगो के विषय में जानकारी कर मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी के अपार्टमेंट से एक किलोमीटर के दायरे में सेनीटाइजैसन की प्रक्रिया की गयी है।   ...

जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद घंटी थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हुआ वातावरण 

चित्र
जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद घंटी थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हुआ वातावरण     देश के प्रधानमंत्री की कोरोना से निपटने की अपील पर सभी जगह लोगो ने जनता कर्फ्यू का पालन किया। इस दौरान उच्च अधिकारियों और पुलिस बल सहित जिला प्रशाशन की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रम कर स्थित पर नियंत्रण करने का प्रयास करती रही। सभी लोग घरों में रहे और सड़को पर सन्नाटा छाया रहा। वही शाम को पांच बजते ही वातावरण चारो तरफ शंख,  घंटा, थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हो गया। लोगो का विश्वास है कि प्रधानमंत्री के बताये तरीके से कोरोना से जीता जा सकता है। वही प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता और शाम पांच बजे घंटो , थालियों , शंख और तालियों की गूँज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगले चुनाव में भी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।   

कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई जनता कर्फ्यू की सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील

चित्र
कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई जनता कर्फ्यू की सफलता पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू में जनता के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई है। हम सभी को प्रधानमंत्री जी के मार्ग-दर्शन में अपने देश की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस से लड़ना है। सीएम ने कोरोना वायरस को एक दूसरे के छूने संपर्क में आने से फैलने वाले संक्रमण से होने वाली बीमारी बताते हुए कहा कि इसमें जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है और कोरोना बीमारी का वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बढ़ सकता है। सीएम ने कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रिय कर्तव्य का निर्वहन करने और सभी लोगो से चिकित्सको द्वारा बताये जा रहे उपायो को अपनाने के साथ कोरोना वायरस से न घबराने और सोशल डिस्टैंस बनाकर रखने की अपील किया। सीएम ने कहा की प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए जनता के साथ है। प्रदेश में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिन्हे काम नहीं...

जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चलने वाली 72 गाड़िया निरस्त

जन सम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चलने वाली 72 गाड़िया निरस्त कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 22 मार्च 2020 को लगने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल  द्वारा  मंडल पर चलने वाली 72 गाड़ियों का  निरस्तीकरण किया गया है ।   *निरस्त होने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में*  1.गाड़ी संख्या 15104/15103 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी। 2.गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी। 3.गाड़ी संख्या 12559 मांडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी। 4.गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-मांडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।  5.गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी। 6.गाड़ी संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी। 6.गाड़ी संख्या 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रह...

कोरोना कंट्रोल रूम कानपुर नगर

"कोरोना" के मद्देनजर CMO आफिस में कंट्रोल रूम का no   0512-2333810  एवं पुलिस का 112 पर सूचना दी जा सकती है।

कोविड-19 के दृष्टिगत रेल टिकट के रिफंड नियमों में परिवर्तन

कोविड-19 के दृष्टिगत रेल टिकट के रिफंड नियमों में परिवर्तन भारत सरकार द्वारा कोविड-  19   के संबंध में भीड़-भाड़ से    बचाव एवं समाज में व्यक्तियों के आपस में दूरी बनाए रखने    हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसके तहत भारतीय रेलवे द्वारा पीआरएस काउंटर द्वारा जारी टिकटों की धनवापसी में    छूट प्रदान की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है-   ई-टिकट के लिए सभी नियम समान हैं क्योंकि यात्री को टिकट वापसी के लिए स्टेशन आने की जरूरत नहीं है।     यह छूट  03  महीने की यात्रा अवधि यानी  21 मार्च -  21  जून  2020  तक के लिए है।     1)   रेलवे द्वारा   21  मार्च –  21  जून  2020  के मध्य जो गाड़ियां निरस्त की गई है  , उनके लिये नियम इस प्रकार है -   •  यात्रा की तारीख से  3  महीने   तक टिकट जमा करने पर रिफंड लिया जा सकता है।   (   वर्तमान नियम  3  दिन ,   यात्रा की तारीख को छोड़कर)     2)...

जनता कर्फ्यू से होगा कोरोना सुरक्षा

  जनता कर्फ्यू से होगी कोरोना से सुरक्षा  कोरोना के वैश्विक खतरे से बचने के लिये देेेश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 मार्च को जनता से 13 घण्टे का जनता कर्फ्यू रखने की अपील की गयी है। प्रधानमंत्री द्वारा जनता से जनता कर्फ्यू की अपील के पीछे गहरा विज्ञान है। चिकित्सा विज्ञानियों के अनुसार कोरोना वायरस की उम्र करीब 12 घण्टे होती है, इसलिए 13 घण्टे का जनता कर्फ्यू रखने से लोग एक दूसरे से नही मिल सकेंगे। जिसके फलस्वरूप कुछ समय बाद निश्चित ही कोरोना विषाणु जहां हैं वहीं खत्म हो जाएगा और कोरोना से संक्रमण फैलने का खतरा मिनिमाइज हो जाएगा।  इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता कर्फ्यू की शाम 5 बजे से अपने दरवाजे, खिड़की, बालकनी पर जाकर 5 मिनट तक ताली, घण्टी, थाली आदि बजाकर उन लोगों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करने को कहा है,  जो हमारी सेवा सुविधा के लिये आपात स्थितियों में भी बाहर निकलकर काम करते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी की इस अपील के पीछे भी बड़ा विज्ञान है, क्योंकि ताली, घंटी आदि बजाने से जो साउंड निकलती है उसकी तरंगे नकारात्मक तरंगों को खत्म करके ...

गायिका कनिका कपूर कोरोना कानपुर नगर

चित्र
  गायिका कनिका कपूर कानपुर नगर  - कोरोना    कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कानपुर  नगर  में आने की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य लोगों में कोरोना के संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है। शहर में कनिका के आने की जानकारी के बाद कल्पना टॉवर और तिलक नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट में लॉक डाउन कर दिया गया है। दोनों ही जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। लखनऊ से सूचना मिलने के बाद सीएमओ ने कल्पना टॉवर में जाकर कनिका के मामा से मिलकर पार्टी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी लिया और पार्टी में शामिल होने वाले लोगो सहित समेत कुल 32 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वही नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर नगर निगम की टीम द्वारा पूरे टॉवर को सैनिटाइज कर सभी फ्लोर और परिसर में फागिंग कराई गई है। जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद पूरी तैयारी करके टीम ने समय पहुँच कर पूरे क्षेत्र को लॉक डाउन किया गया।मामले को नाज़ुक मानते...

कोरोना जानकारी और बचाव - केजीएमयू रेस्पिरेटरी एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफिसर डॉ सूर्यकांत 

चित्र
कोरोना  जानकारी और बचाव - केजीएमयू रेस्पिरेटरी एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफिसर डॉ सूर्यकांत  कोरोना को लेकर फैली भ्रांतियों और इससे बचाव के लिए राष्ट्रिय अध्यक्ष नेशनल कॉलेज ऑफ़ चेस्ट फिजिसियन इंडिया और इंडियन कॉलेज ऑफ़ एलर्जी अस्थमा एंड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी के साथ ही किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रेस्पिरेटरी एवं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफिसर डॉ सूर्यकांत ने लोगो को कोरोना से बचाव के तरीको को बताया। डॉ सूर्यकांत के अनुसार कोरोना चाइना से कुछ एनिमल्स के द्वारा मुख्यता चमगादड़ से फैला, जिसके बाद इसका ट्रांसमिशन संक्रमण ह्यूमन टू ह्यूमन फ़ैल रहा है। हमारे देश में जो कोरोना के मरीज आ रहे है उसमे 90 % से ज्यादा लोग ऐसे है जो विदेशो से आये है या ऐसे लोग जो उनके संपर्क में आये है जहाँ पर कोरोना प्रभावित संख्या ज्यादा है।    डॉ सूर्यकांत के अनुसार हर बीमारी और संक्रमण का सम्बन्ध हमारी इम्युनिटी से होता है। अगर इम्युनिटी अच्छी होने पर वायरस , फंगस , बैक्टीरिया अथवा कोई भी जीवाणु या कीटाणु हो उनसे बीमार या संक्रमण होने ...

प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव को लेकर समय से कदम उठाया - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 

चित्र
प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव को लेकर समय से कदम उठाया - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या  उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन के तीन साल पूरे होने पर कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मर्चेंट चैम्बर हॉल में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य कार्यो के विषय में बताया। वही कोरोना को विश्वस्तरीय संक्रमण बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़े संक्रमण के खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री जी ने समय से कदम उठाया और इसका परिणाम रहा है कि आज तक की स्थित में हमारे यहां पूरे देश में 150 की संख्या में संक्रमण ग्रस्त ऐसे मरीज मिले जो विदेश यात्रा से वापस लौटे है या विदेश यात्रा में गए लोगो के संपर्क में आये है। ऐसे मरीजों के लिए सारी आवश्यक व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों के खर्च की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी यह घोषणा की गयी है। उपमुख्यमंत्री ने सभी ल...

"कानपुर फाइट कोरोना" - करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए डीएम की एडवाइजरी , जारी किये गए निर्देश

"कानपुर फाइट कोरोना" - करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए डीएम की एडवाइजरी , जारी किये गए निर्देश कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कानपुर नगर जिले को करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए "कानपुर फाइट कोरोना" के सम्बन्ध में निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की अपील किया। - लोगों के संपर्क में कम आए।  - दूरी बनाए रखें ज्यादातर हो सके लोगों से हाथ ना मिलाएं।   - सैनिटाइजर व  साबुन से 20 मीटर तक  हाथ को धोये।  - अपने हाथों को मुँह , आंखों में लगाने से बचे।  - पब्लिक प्लेस में जाने से बचें।  - लोग अपने आसपास सफाई रखें कूड़ा नियत स्थान पर ही डाले। - सभी लोग अपने घरों ,मोहल्ले व आफिस परिसर को साफ रखें। - स्वयं सेवी संगठन देश सेवा के लिए आगे आए और सफाई करते हुए लोगो को जागरूक करें।  जिलाधिकारी ने नगर निगम को अभियान चलाकर जनपद कानपुर नगर की साफ़ सफाई कराने के साथ लोगो को कोरोना से बचाव हेतु बड़े होल्डिंग बैंगर के माध्यम से कोरोन...

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी घोषित, डीएम कानपुर नगर ने जारी किये आदेश

चित्र
  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी घोषित, डीएम कानपुर नगर ने जारी किये आदेश   उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी घोषित करते हुए इसके फैलाव प्रभाव के बचाव हेतु चिकित्सा अनुभाग 5 की अधिसूचना संख्या -  548 / पांच - 5 / 2020 दिनांक 14. 03 . 2020 को जारी किया गया है।  जिसके प्रस्तर -12 में प्रदत्त शक्ति एवं विहित व्यवस्था के क्रम में जनपद / शहर के समस्त एकल हॉल / मल्टीप्लेक्स छविगृह , क्लब , डिस्को , तरण ताल ( स्विमिंग पूल ) , व्यायाम शाला ( जिम ) एवं वायर पार्को को दिनांक 22 . 03 . 2020 तक बंद रखने हेतु सम्बंधित / संचालको को आदेशित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागु होगा। आदेश का उल्लंघन उपरोक्त अधिनियम के प्रस्तर - 15 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार भारतीय दण्ड संहिता की धारा - 88 के अंतर्गत दंडनीय होगा।   जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने जनपद के समस्त सिनेमा हॉल , मल्टीप्लेक्स छवि गृह , क्लब , डिस्को , तरण ताल , व्यायाम शाला , एवं वाटर पार्को को आगामी 22 मार्च 2020 तक बंद रखने सम्बंधित स्वामियों / ...

कानपुर नगर कोरोना पर जिला प्रशासन एलर्ट जन जागरूकता और सहभागिता के साथ निपटने के निर्देश 

चित्र
कानपुर नगर कोरोना पर जिला प्रशासन एलर्ट    औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता के साथ सतर्कता बरती जा रही है। मामले को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मादेव राम तिवारी ने सीएमओ कानपुर नगर के साथ पत्रकार वार्ता में कोरोना से बचाव और उपचार के तरीको को बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि चीन, इटली, साउथ कोरिया , ईरान , फ्रांस , स्पेन और जर्मनी इन सात देशो से आये नागरिको और पर्यटकों की सूचना अविलम्ब सीएमओ तक पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि यदि कोरोना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के लक्षण किसी व्यक्ति में पाए जाते है तो तत्काल उर्सला अस्पताल अथवा आईडीएच हैलेट में भर्ती कराया जाए।   वही जिले के सभी नर्सिंग होम, निजी अस्पतालों को कोरोना से सम्बंधित मरीज पाए जाने पर तत्काल सूचना सीएमओ को देने और सभी होटल को निर्देशित किया गया है कि विदेशो से आने वाले नागरिको और पर्यटकों की सूचना सीएमओ को दी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ विदेशो से आने वाले नागरिको और यात्रियो...

होली गंगा मेला कानपुर

चित्र
होली गंगा मेला कानपुर कानपुर में होली गंगा मेला के साथ आठ दिनों तक होली मनाई जाने की परंपरा आज़ादी से पूर्व से चली आ रही है। कानपुर के रज्जन बाबू पार्क हटिया से रंग का ठेला निकला जाता है जो परेड , जनरलगंज , बिरहाना रोड सहित विभिन्न क्षेत्रो में होलियारों के साथ घूमता है लोग नाचते गाते हुए रंग गुलाल खेलते है और शाम को गंगा किनारे सरसैया घाट पर मेले का आयोजन किया जाता है। हालांकि कोरोना के प्रकोप और बदले मौसम के चलते इस बार होली मेले का स्वरुप बदला हुआ है। कानपुर में आठ दिनों तक होली खेलने की परंपरा आज़ादी से पूर्व से चली आ रही है। जब अंग्रेजो के विरोध करने के बाद भी लोगो ने होली खेली थी और कुछ देशभक्त नौजवानों की एक टोली ने हटिया इलाके से निकल रहे अंग्रेज पुलिस अधिकारियों पर रंग डालकर ’’ टोडी बच्चा हाय हाय ‘‘ के नारे लगाये थे जिसके बाद नाराज अंग्रेजो ने होली खेलने वाले लोगो को गिरफ्तार कर लिया था। लोगो की गिरफ्तारी के बाद जनमानस का भारी विरोध हुआ और दबाव में आकर अंग्रेजो को सभी गिरफ्तार किये गए लोगो को रिहा करना पड़ा था। जिसके बाद लोगो ने अपनी जीत के जश्न में फिर से होली खेली और गंगा मेला ...

शिव पार्वती बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमठ हर्बल अबीर गुलाल फूलो की होली

चित्र
  आनंदेश्वर बाबा शिव मंदिर होली     जनपद कानपुर नगर के परमठ स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर में पिछले 26 वर्षों से आनंदेश्वर मित्र मंडली द्वारा फूलों की होली खेली जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगो ने मंदिर पहुँच कर में फूलो के साथ हर्बल अबीर गुलाल के साथ होली खेली। आनंदेश्वर मित्र मंडली के संयोजक अभय मिश्रा और मंदिर के पुजारी के अनुसार शिव भक्तो द्वारा फूलो के साथ हर्बल अबीर गुलाल की होली खेली गयी।   इस दौरान आनंदेश्वर  मंदिर मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा शिव पार्वती की झांकियो में शिव तांडव और मां पार्वती और भगवान शिव का नृत्य प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जल संरक्षण का संदेश दिया गया।   

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का मिलावट पर शिकंजा 

चित्र
  खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का मिलावट पर शिकंजा - अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विजय प्रताप सिंह   औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में होली का त्योहार आते ही मिलावट का कारोबार शुरू हो गया है। गौरतलब है कि कानपुर से बड़ी मात्रा में खान पान सहित अन्य सामाग्रियो का कारोबार होता है जो कि त्योहारो पर और बढ़ जाता है। इस दौरान बड़े पैमाने पर मिलावटी सामाग्री से बाजार रोशन रहता है। वही मिलावट पर शिकंजा कसने का दावा करने वाले सरकारी तंत्र भी सक्रीय हो गया है।  मिलावट खोरों पर शिकंजा कसते हुए त्योहार में उपभोक्ताओं को मिलावट के प्रति जागरूक करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कुछ खाद्य वस्तुओं की जांच के आसान नुस्खे बताये हैं।    अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, कानपुर नगर विजय प्रताप सिंह के अनुसार त्योहारों पर मिलावटखोरो पर शिकंजा कसने को लेकर विभाग सक्रीय है और कारोबारियों पर नज़र रखने के साथ टीमें बनाकर कार्यवाही और छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को भी...

सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 से 400 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चित्र
  सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 से 400 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज   सीएए विरोध में कानपुर के चमनगंज में मोहम्मद अली पार्क के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 36 नामजद समेत 300 से 400 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज  किया  है। गौरतलब है कि सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो से डीएम, डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर ज्ञापन लेकर लोगो का धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। जिसके बाद कुछ लोगो भड़काने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से धरने प र बैठ गए थे। दोबारा धरना शुरू होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने पहुँच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दिया और समझाया कि धारा 144 लागू है, वही ज्ञापन देने के बाद जब धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है तो दोबारा उसे जारी रखना कानूनन अपराध है और इसे उल्लंघन की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके बाद भी प्रदर्शन करने वाले लोग नहीं माने और जाम लगा कर सड़क घेर लिया था।   डीआईजी कानपुर नगर अनंत देव तिवारी ने बताया कि धरने को लेकर सर्वोच्च न्याय...

जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका न रहे, तीव्र गति से विकास कार्यों को समय एवं गुणवत्तापूर्ण कराया जाए - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

चित्र
  जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की भूमिका न रहे, तीव्र गति से विकास कार्यों को समय एवं गुणवत्तापूर्ण कराया जाए - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या   औद्योगिक नगरी कानपुर नगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अधिकारियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक किया। उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विभागों के पिछले 3 वर्ष की जिला योजना में प्रस्तावित धनराशि के सापेक्ष बजट प्राप्त करने हेतु प्रयास नही किये गए है उनकी सूची प्रस्तुत की जाये और इस वर्ष शासन से बजट प्राप्त कर विभागों के लिए धनराशि अवमुक्त कराई जाये। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि गरीब एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में बिचौलियों की कोई भूमिका न रहे और तीव्र गति से विकास कार्यों को समय एवं गुणवत्तापूर्ण कराया जाये।    पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है कि प्रस्तावित किये गए विकास कार्यो की अधिकतम धनराशि प्राप्त करके जनता की जरूरतो के हिसाब से खर्च किया जाए। उपमुख्यमंत्री न...

लखनऊ से तेज कानपुर मेट्रो का काम, तीन माह में असाधारण उपलब्धि

चित्र
लखनऊ से तेज कानपुर मेट्रो का काम, तीन माह में असाधारण उपलब्धि औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में मेट्रो कार्य गति पकड़ता जा रहा है। आईआईटी से राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर का पहला पियर कैप यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मंत्र उच्चारण के बीच नारियल फोड़कर पूजन करके रखा। यू-गर्डर को पियर या पिलर के ऊपर रखने के लिए एक आधार दिया जाता है, जिसे पियर कैप कहा जाता है। यू-गर्डर मेट्रो के संरचनागत ढांचे की वह इकाई होती है, जिस पर मेट्रो ट्रैक बिछाया जाता है , यू-गर्डर और पिलर के बीच के हिस्से को पियर कैप कहा जाता है। लखनऊ मेट्रो परियोजना की अपेक्षा कानपुर में यह उपलब्धि करीब तीन माह पहले हासिल कर लिया है, जो असाधारण और एक कीर्तिमान है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा कानपुर मेट्रो परियोजना के प्रायोरिटी कॉरिडोर के सिविल निर्माण कार्य का शिलान्यास 15 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। आईआईटी से मोतीझील के बीच लगभग 9 किमी लंबे प्राथमिक सेक्शन (प्रायोरिटी कॉरिडोर) का सिविल निर्माण कार्य तेजी से जारी है। निर्माण कार्य के...

श्रीराम जन्मभूमि न्यास व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास

चित्र
श्रीराम जन्मभूमि न्यास व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास   दो दिवसीय प्रवास पर सरसैया घाट कानपुर पहुंचे महंत नृत्य गोपाल दास का श्रीराम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए महन्त स्वामी नृत्य गोपाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की तैयारियां हो चुकी है अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदीजी और योगीजी सहित देश के धर्माचार्य दिल्ली में एकत्रित हुए थे। सभी लोगो ने निर्णय लिया है कि 6 महीने के अंदर मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।