सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 से 400 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज



 

सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 300 से 400 अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 

सीएए विरोध में कानपुर के चमनगंज में मोहम्मद अली पार्क के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 36 नामजद समेत 300 से 400 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। गौरतलब है कि सीएए विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो से डीएम, डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर ज्ञापन लेकर लोगो का धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया था। जिसके बाद कुछ लोगो भड़काने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से धरने पर बैठ गए थे। दोबारा धरना शुरू होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने पहुँच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दिया और समझाया कि धारा 144 लागू है, वही ज्ञापन देने के बाद जब धरना प्रदर्शन खत्म हो चुका है तो दोबारा उसे जारी रखना कानूनन अपराध है और इसे उल्लंघन की श्रेणी में रखा जाएगा। इसके बाद भी प्रदर्शन करने वाले लोग नहीं माने और जाम लगा कर सड़क घेर लिया था।

 

डीआईजी कानपुर नगर अनंत देव तिवारी ने बताया कि धरने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश है कि पार्को और रोड पर लम्बे समय तक धरना नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धरना गैरकानूनी था , धारा 144 भी लगी हुई थी उसका भी उल्लंघन किया गया। इसलिए इन लोगो पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जो परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप में शामिल थे, जो लोग षड्यंत्र कर रहे है और लोगो को उकसा रहे है।