कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई जनता कर्फ्यू की सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील


कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई जनता कर्फ्यू की सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर जनता कर्फ्यू में जनता के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक लड़ाई है। हम सभी को प्रधानमंत्री जी के मार्ग-दर्शन में अपने देश की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोरोना वायरस से लड़ना है। सीएम ने कोरोना वायरस को एक दूसरे के छूने संपर्क में आने से फैलने वाले संक्रमण से होने वाली बीमारी बताते हुए कहा कि इसमें जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है और कोरोना बीमारी का वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बढ़ सकता है।


सीएम ने कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रिय कर्तव्य का निर्वहन करने और सभी लोगो से चिकित्सको द्वारा बताये जा रहे उपायो को अपनाने के साथ कोरोना वायरस से न घबराने और सोशल डिस्टैंस बनाकर रखने की अपील किया।


सीएम ने कहा की प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने के लिए जनता के साथ है। प्रदेश में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिन्हे काम नहीं मिल पा रहा है उन्हें भरण पोषण भत्ता के साथ ही खाद्यान की व्यवस्था सरकार करायेगी। कोरोना के लिए उपचार और जांचे निशुल्क करा दी गयी है। सीएम ने लोगो से जमाखोरी न करने की अपील करते हुए व्यापारियों को हिदायत दिया कि किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक मूल्य न लिया जाए। 


 


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान