गायिका कनिका कपूर कोरोना कानपुर नगर



 

गायिका कनिका कपूर कानपुर नगर - कोरोना 

 

कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कानपुर नगर में आने की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य लोगों में कोरोना के संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है। शहर में कनिका के आने की जानकारी के बाद कल्पना टॉवर और तिलक नगर स्थित सागर विला अपार्टमेंट में लॉक डाउन कर दिया गया है। दोनों ही जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। लखनऊ से सूचना मिलने के बाद सीएमओ ने कल्पना टॉवर में जाकर कनिका के मामा से मिलकर पार्टी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी लिया और पार्टी में शामिल होने वाले लोगो सहित समेत कुल 32 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वही नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के आदेश पर नगर निगम की टीम द्वारा पूरे टॉवर को सैनिटाइज कर सभी फ्लोर और परिसर में फागिंग कराई गई है।


जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद पूरी तैयारी करके टीम ने समय पहुँच कर पूरे क्षेत्र को लॉक डाउन किया गया।मामले को नाज़ुक मानते हुए उन्होंने बताया कि मामले को लेकर राज्य सरकार ने भी संज्ञान लिया है, वही जहां जहां गायिका गयी है, उन सभी जगहों को ट्रेस किया जा रहा है। क्षेत्रो को लॉक डाउन और सैनीटाइस किया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुसार मामले को पूरी सेंसिटिविटी के साथ लेते हुए रणनीति बनाकर कार्यवाही की जा रही है।