शिव पार्वती बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमठ हर्बल अबीर गुलाल फूलो की होली




 

आनंदेश्वर बाबा शिव मंदिर होली  

 

जनपद कानपुर नगर के परमठ स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर में पिछले 26 वर्षों से आनंदेश्वर मित्र मंडली द्वारा फूलों की होली खेली जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोगो ने मंदिर पहुँच कर में फूलो के साथ हर्बल अबीर गुलाल के साथ होली खेली। आनंदेश्वर मित्र मंडली के संयोजक अभय मिश्रा और मंदिर के पुजारी के अनुसार शिव भक्तो द्वारा फूलो के साथ हर्बल अबीर गुलाल की होली खेली गयी।

 

इस दौरान आनंदेश्वर मंदिर मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा शिव पार्वती की झांकियो में शिव तांडव और मां पार्वती और भगवान शिव का नृत्य प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जल संरक्षण का संदेश दिया गया। 

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान