"कानपुर फाइट कोरोना" - करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए डीएम की एडवाइजरी , जारी किये गए निर्देश

"कानपुर फाइट कोरोना" - करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए डीएम की एडवाइजरी , जारी किये गए निर्देश


कोरोना वायरस से बचाव हेतु जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कानपुर नगर जिले को करोना वायरस से मुक्त रखने के लिए "कानपुर फाइट कोरोना" के सम्बन्ध में निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने समस्त नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखने की अपील किया।


- लोगों के संपर्क में कम आए। 


- दूरी बनाए रखें ज्यादातर हो सके लोगों से हाथ ना मिलाएं।  


- सैनिटाइजर व  साबुन से 20 मीटर तक  हाथ को धोये। 


- अपने हाथों को मुँह , आंखों में लगाने से बचे। 


- पब्लिक प्लेस में जाने से बचें। 


- लोग अपने आसपास सफाई रखें कूड़ा नियत स्थान पर ही डाले।


- सभी लोग अपने घरों ,मोहल्ले व आफिस परिसर को साफ रखें।


- स्वयं सेवी संगठन देश सेवा के लिए आगे आए और सफाई करते हुए लोगो को जागरूक करें।


 जिलाधिकारी ने नगर निगम को अभियान चलाकर जनपद कानपुर नगर की साफ़ सफाई कराने के साथ लोगो को कोरोना से बचाव हेतु बड़े होल्डिंग बैंगर के माध्यम से कोरोना एडवाइजरी व सुझा,संबंध में बोर्ड लगवाने के निर्देश दिया।


वही जिलाधिकारी ने कोरोना के दृष्टिगत समस्त स्कूलों को 22 मार्च तक बंद किये जाने के निर्देश दिये गए है। जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है वह स्कूल खुले रहेंगे , साथ ही जिन स्कूलों में अभी तक परीक्षा प्रांरम्भ नहीं हुई है उन स्कूलो को 22 मार्च तक स्कूलों को बंद रखने के साथ ही समस्त कोचिंग संस्थानो को भी पूर्ण रूप से 22 मार्च तक बंद कराने के निर्देश दिये है।


जिलाधिकारी ने जिले के सभी स्विमिंग पूल आदि भी बंद कराने के निर्देश दिये गए है। साथ ही में लोगो से अपील किया है कि लोग व्यस्त बाजारों , मालों , सिनेमाघरों इत्यादि में जाने में सावधानी बरते | जिलाधिकारी ने सभी नर्सिंग होम अस्पतालों के बाहर कोरोना से बचाव हेतु एडवाइजरी के बोर्ड लगाने के साथ ही लोगो से अपील है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को देखने के लिए कम जाये, यदि जाना अति आवश्यक हो जाये तो मास्क लगाकर जाये और जो तीमारदार मरीज के साथ है वो पूरी सुरक्षा बरते।


जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सेन्ट्रल स्टेशन, बस अड्डों में कोरोना से बचाव हेतु एडवाइजरी व बचाव हेतु अलाउंस मेंट होती रहे वही लोग यात्रा करने से बचे और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करे।   


जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस से सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को एलर्ट रहने और कोरोना वायरस के दृष्टिगत एयरपोर्ट में स्कैनिंग की जाने के निर्देश दिए है। वही होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी बाहरी पर्यटक के आने सूचना स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 2333810 में दी जाए साथ ही में उसका पता मोबाइल नंबर रजिस्टर पर अंकित किया जाए।


जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना  वायरस से बचाव के  लिए सावधानी बहुत जरूरी है इस लिए एडवाइजरी जो लगातर जारी हो रही है उसका गंभीरता से पालन किया जाये।