कानपुर नगर कोरोना पर जिला प्रशासन एलर्ट
औद्योगिक नगरी कानपुर नगर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जन जागरूकता के साथ सतर्कता बरती जा रही है। मामले को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर ब्रह्मादेव राम तिवारी ने सीएमओ कानपुर नगर के साथ पत्रकार वार्ता में कोरोना से बचाव और उपचार के तरीको को बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि चीन, इटली, साउथ कोरिया , ईरान , फ्रांस , स्पेन और जर्मनी इन सात देशो से आये नागरिको और पर्यटकों की सूचना अविलम्ब सीएमओ तक पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि यदि कोरोना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के लक्षण किसी व्यक्ति में पाए जाते है तो तत्काल उर्सला अस्पताल अथवा आईडीएच हैलेट में भर्ती कराया जाए।
वही जिले के सभी नर्सिंग होम, निजी अस्पतालों को कोरोना से सम्बंधित मरीज पाए जाने पर तत्काल सूचना सीएमओ को देने और सभी होटल को निर्देशित किया गया है कि विदेशो से आने वाले नागरिको और पर्यटकों की सूचना सीएमओ को दी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ विदेशो से आने वाले नागरिको और यात्रियों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की गयी है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने लोगो से भीड़ वाली जगहों में जाने से बचने की सलाह दी गयी है।