प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव को लेकर समय से कदम उठाया - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 


प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव को लेकर समय से कदम उठाया - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 


उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन के तीन साल पूरे होने पर कानपुर नगर पहुंचे प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मर्चेंट चैम्बर हॉल में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य कार्यो के विषय में बताया। वही कोरोना को विश्वस्तरीय संक्रमण बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़े संक्रमण के खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री जी ने समय से कदम उठाया और इसका परिणाम रहा है कि आज तक की स्थित में हमारे यहां पूरे देश में 150 की संख्या में संक्रमण ग्रस्त ऐसे मरीज मिले जो विदेश यात्रा से वापस लौटे है या विदेश यात्रा में गए लोगो के संपर्क में आये है। ऐसे मरीजों के लिए सारी आवश्यक व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों के खर्च की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी यह घोषणा की गयी है। उपमुख्यमंत्री ने सभी लोगो से अपील किया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे सतर्कता और सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है, सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है , स्कूल कॉलेज बंद किये गए और सभी आवश्यक कदम उठाये गए है। 

 

उपमुख्यमंत्री ने एमपी में उठे घमासान पर कहा कि इस घमासान का अंत होगा और वहा कमल नाथ नहीं, बल्कि कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने अभी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़े है जिसमे उत्तर प्रदेश में 51 % वोट प्राप्त कर 64 सांसद की सीट जीती है। जो गरीब और किसान के लिए समर्पित रहेगा , जनता की सेवा करेगा उसको स्वाभाविक तौर पर जनता का आशीर्वाद मिलेगा।  

 

उप-मुख्यमंत्री ने उर्सला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेल्प डेस्क में शिफ्ट वार कर्मचारी उपस्थित रहे और कोरोना से सम्बंधित मरीजों को सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाए।