जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चलने वाली 72 गाड़िया निरस्त

जन सम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी


जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर चलने वाली 72 गाड़िया निरस्त


कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु 22 मार्च 2020 को लगने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल  द्वारा  मंडल पर चलने वाली 72 गाड़ियों का  निरस्तीकरण किया गया है । 
 *निरस्त होने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में*
 1.गाड़ी संख्या 15104/15103 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
2.गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
3.गाड़ी संख्या 12559 मांडुवाडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
4.गाड़ी संख्या 12560 नई दिल्ली-मांडुवाडीह शिवगंगा एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी। 
5.गाड़ी संख्या 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 14524 अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
6.गाड़ी संख्या 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी 15120 मांडुवाडीह- रामेश्वरम एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा  एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
9.गाड़ी 14257 मांडुवाडीह-नई दिल्ली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
10.गाड़ी संख्या 14258 नई दिल्ली-मांडुवाडीह काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
11.गाड़ी संख्या 19058 मांडुवाडीह-उधना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
12.गाड़ी 15125/15126 मांडुवाडीह-पटना-मांडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
13.गाड़ी संख्या 12165 मांडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
15.गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस 22 मार्च को एवं गाड़ी 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर दादर एक्सप्रेस 24 मार्च निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
17.गाड़ी सं 19046 छपरा-सूरत सरयुजमुना एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
18.गाड़ी सं 15054 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 21 एवं  22 मार्च को निरस्त रहेगी।
19. गाड़ी सं 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 22 एवं 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
20.गाड़ी सं 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
21.गाड़ी सं 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस 23 मार्च को निरस्त रहेगी।
22.गाड़ी सं 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
23.गाड़ी सं 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
*सवारी/डेमू गाड़ियों का निरस्तीकरण*
१. 22 मार्च को वाराणसी सिटी से चलने वाली निम्नलिखित सवारी गाड़िया निरस्त रहेंगी ।
65104 वाराणसी सिटी-छपरा,65106 वाराणसी सिटी-छपरा, 
55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर,
55192 वाराणसी सिटी-भटनी,
55134 वाराणसी सिटी-बलिया,
55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़,
65108 वाराणसी सिटी-बलिया।
२. औड़िहार से 22 मार्च को चलने वाली 75135 औड़िहार-जौनपुर , 75137 औड़िहार-जौनपुर,75134 औड़िहार-छपरा तथा पहले से निरस्त 55164 सवारी गाड़ी22 मार्च को निरस्त रहेगी।
३. बलिया से चलने वाली 65107 बलिया-वाराणसी सिटी, 55137 बलिया -शाहगंज,55133 बलिया-वाराणसी सिटी,55139 बलिया -शाहगंज,55138 शाहगंज-बलिया एवं 55140 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
४.मांडुवाडीह से चलने वाली गाड़ी सं 55125 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,55122 मांडुवाडीह-भटनी,55127मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग,75107 मांडुवाडीह-प्रयाग राज रामबाग,63230 मांडुवाडीह-बक्सर एवं 55129 मांडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
५. प्रयागराज रामबाग से चलने वाली गाड़ी सं 55126,55128 एवं 55130 प्रयागराज रामबाग-मांडुवाडीह सवारी गाड़ियां22 मार्च को निरस्त रहेगी।
६.जौनपुर से चलने वाली गाड़ी 75136,75138 जौनपुर-औड़िहार एवं 75112 वाराणसी-गाजीपुर सिटी सवारी गाड़ी 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
७.भटनी से चलने वाली गाड़ी सं 55101,55103 भटनी-बरहज सवारी गाड़ी , गाड़ी सं 55191,55123 भटनी-वाराणसी सिटी एवं गाड़ी सं 55010,55116 भटनी-छपरा सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
८.छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55115/75133/55009 छपरा-भटनी, 65105/65103 छपरा-वाराणसी सिटी,63354/63352 छपरा-सोनपुर, 55165 छपरा-दुरौंधा,55019 छपरा-गोरखपुर एवं 55017 छपरा-
मऊ सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
९. सीवान से चलने वाली गाड़ी सं 55022/55067 सीवान-कप्तानगंज, 55011/75113 सीवान-गोरखपुर, 55107/55109/55111/55113 सीवान-थावे ,55170 सीवान-दुरौंधा, 55108 /55110/55112/55114 थावे-सीवान एवं 55069 थावे-गोरखपुर सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
१०.गाड़ी सं 55138/55140 शाहगंज-बलिया, 55055 पडरौना-गोरखपुर,55070 कप्तानगंज-थावे एवं 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेगी।
११.गाड़ी सं 75204 बथुवाबजर-सोनपुर,55146 बरहज बाजार-सलेमपुर, 55171/55173 दुरौंधा-मसरख, 55169 दुरौंधा-सीवान,55166 दुरौंधा-छपरा, 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज ,75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी, 55018 मऊ-छपरा,55172/55174 मसरख-दुरौंधा सवारी गाड़ियां 22 मार्च को निरस्त रहेंगी।