कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में कंट्रोल रूम की स्थापना
कोरोना वायरस (कोविड ) के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे 24 X 7 चालू रहेगा।
उत्तर प्रदेश के निवासियो जिन्हे यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उत्तर प्रदेश भवन कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 011 - 26110151 से 26110155 तक एवं मोबाइल संख्या 9313434088 पर संपर्क अथवा व्हाट्स एप कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है।