कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में कंट्रोल रूम की स्थापना  


 


कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली में कंट्रोल रूम की स्थापना  


कोरोना वायरस (कोविड ) के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियो के क्रम में नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कंट्रोल रूम चौबीस घंटे 24 X 7 चालू रहेगा। 


उत्तर प्रदेश के निवासियो जिन्हे यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उत्तर प्रदेश भवन कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 011 - 26110151 से 26110155 तक एवं मोबाइल संख्या 9313434088 पर संपर्क अथवा व्हाट्स एप कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है।