जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद घंटी थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हुआ वातावरण 




जनता कर्फ्यू की सफलता के बाद घंटी थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हुआ वातावरण 

 


देश के प्रधानमंत्री की कोरोना से निपटने की अपील पर सभी जगह लोगो ने जनता कर्फ्यू का पालन किया। इस दौरान उच्च अधिकारियों और पुलिस बल सहित जिला प्रशाशन की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रम कर स्थित पर नियंत्रण करने का प्रयास करती रही। सभी लोग घरों में रहे और सड़को पर सन्नाटा छाया रहा। वही शाम को पांच बजते ही वातावरण चारो तरफ शंख,  घंटा, थाली और तालियों की थाप से गुंजाएमान हो गया। लोगो का विश्वास है कि प्रधानमंत्री के बताये तरीके से कोरोना से जीता जा सकता है। वही प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता और शाम पांच बजे घंटो , थालियों , शंख और तालियों की गूँज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अगले चुनाव में भी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। 

 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान