कैबिनेट मंत्री सतीश महाना राज्य मंत्री नीलिमा कटियार सहित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश
जनपद कानपुर नगर में कोरोना वायरस महामारी को लेकर जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। सोशल डिस्टन्सिंग , स्वास्थ्य सेवाओं, सैनीटाईजेशन, खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सहित चिकित्सा सुविधा मेडिकल स्टोर्स को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे है। वही कोरोना महामारी से रोकथाम की तैयारियों के संबंध में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्य देव पचौरी , सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सहित जनपद के विधायकों ने कोरोना महामारी से निपटने और जनता की परेशानियों को लेकर अधिकारियों को सुझाव और दिशा निर्देश दिया।
मंडलायुक्त कानपुर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि लॉक डाउन से जनता को होने वाली परेशानियों को लेकर जो सुझाव और दिशा निर्देश दिए गए है उनका पालन कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कानपुर में बाहर से आने वाले लोगो और श्रमिको के स्वास्थ्य परिक्षण की व्यवस्था के साथ ही उन्हें गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की व्यवस्था गंतव्य स्थान के जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को लेकर रणनीति तैयार की गयी है। मंडलायुक्त के अनुसार सैनीटाईजेशन, खाद्य पदार्थो सहित चिकित्सा सुविधा मेडिकल स्टोर्स को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सभी प्रयास युद्ध स्तर पर किये जा रहे है।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने राष्ट्रीय आपदा बताते हुए सभी लोगो से सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बहुत मुस्तैदी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो के पास राशन और खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है और सभी लोगो के स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए कण्ट्रोल रूम बनाये गए है और आवश्यकतानुसार लंच पैकेट भी पहुंचाए जा रहे है। वही प्रशासन द्वारा लगातार शहर की साफ़ सफाई भी कराई जा रही है।
वही अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि इस आपदा में देश के लोग संयम और धैर्य का परिचय देते हुए सरकार का साथ दे रहे है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह से सजग है और सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।