कानपुर में अखिलेश , राहुल और मायावती की जनसभा
कानपुर में अखिलेश , राहुल और मायावती की जनसभा कानपुर में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानपुर लोकसभा प्रत्याशी रामकुमार निषाद के समर्थन में जनसभा किया , कांग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी ने कानपुर लोकसभा प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में और बसपा प्रमुख मायावती ने अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी निशा सचान के समर्थन में जनसभा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी गठबंधन को मिलावट बोल रही है तो 38 दल जब मिल जायेंगे तो उसे क्या बोलेंगे।बीजेपी 38 दलों के साथ देश चुनाव लड़ रही है। गोरखपुर चुनाव में लोग कहते थे कि नही जीतेंगे लेकिन जनता ने एहसास दिला दिया। 2014 में बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं ने अच्छे दिन के वादे किये थे। नौकरी रोज़गार तो मिले नहीं छीन गयी। अखिलेश ने नोटबन्दी पर कहा कि रुपया बदल जाने से भ्रष्टाचार ख़त्म नहीं हुआ ,काला धन वापस नहीं आया। जीएसटी पर अखिलेश ने कहा कि उद्योगपतियों का व्यापार प्रभावित हुआ है। छोटे व्यापारियों और व्यापार शुरू करने वालो को फायदा नहीं मिला। अखिलेश ने स्मार्ट सिटी पर कहा की कानपुर को लिस्ट में हमने शामिल करवाया था बीजेपी ने नहीं।...