कानपुर के रूमा और चकेरी के पास कल देर रात करीब एक बजे हावड़ा से नई दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 12303 HWH - NDLS पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई।
हादसे की खबर लगते ही रेलवे अधिकारियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वही स्थित से निपटने के लिए इलाहाबाद और कानपुर से चिकित्सको के साथ रिलीफ ट्रेन भी तत्काल रवाना की गयी। सीपीआरओ रेलवे के अनुसार गाडी
के बारह डिब्बे पटरी से उतरे थे , जिनमे से दस यात्री डिब्बे , एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।
जनसंपर्क अधिकारी उ, म.रेलवे इलाहाबाद के अनुसार यात्रियों के परिजनों को घटना की जानकारी प्रदान करने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए है।
रेल अधिकारियों के अनुसार गाडी के डिरेल होने से कुल 14 यात्रियों को मामूली चोटे आयी है। जिनमें से 11 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया तथा 3 यात्रियों को उपचार के लिए हैलेट अस्पताल भेज दिया गया। इन यात्रियों में सिंपल इंजरी पायी गयी है। डिरेल कोच के सभी यात्रियों को बसों से कानपुर सेंट्रल स्टेशन लाया गया जहां से स्पेशल गाडी से नई दिल्ली भेज दिया गया है।
डाउन लाइन को फिट कर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जबकि अप लाइन के लिए रेस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है।