​श्री स​​र्वेश्वरी समूह आश्रम ​ - ​रायबरेली


 


 





श्री स​​र्वेश्वरी समूह आश्रम ​अघोर पंथ के संत भगवान अवधूत राम जी द्वारा​​ रायबरेली में सई नदी के किनारे ​​​​स्थित है । आश्रम मे माता काली के दिव्य तन्त्रिक स्वरुप की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है । यहां कालरात्रि के पूजन का विशेष महत्व है। शिव मतावलम्बी यहा भगवान शिव और मां काली की आराधना करते हैं। यहा भगवान अवधूत राम जी ने यहां आश्रम की स्थापना की थी और कहा था यहां भगवान राम ने रात्रि निवास किया है,  ऐसे में आश्रम के लिए इस से उपयुक्त कोई जगह नहीं हो सकती है । दिव्य शक्ति के मालिक भगवान अवधूत राम की समाधि भी इस स्थल पर बनाई गई है जहां शिव जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। वहीं तांत्रिक विधि से मां के मंदिर की स्थापना की गई जहां नवरात्रि के समय अघोर पंथ की विधि से पूजन किया जाता है। यह आश्रम कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए भी जाना जाता है। जिन कुष्ठ रोगियों को उनका परिवार छोड़ देता है उन्हें यह आश्रम आश्रय और दवाएं देता है ।सई नदी के तट पर बनाए आश्रम शिव का पूजन करने वालो के लिए काफी महत्व रखता है। सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी इस आश्रम में समय-समय पर मत्था टेकने आते हैं। नवरात्रि में हवन पूजन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं।