योगी आदित्यनाथ कानपुर जनसभा

 



कानपुर नगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के पक्ष में वोट मांगे। योगी ने कहा कि देश भर में सभी बोल रहे है फिर एक बार मोदी सरकार। 

मोदीजी की सरकार को सफलतम बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के 5 साल में किये गए काम की तुलना कांग्रेस के 55 साल से की जा सकती है। योगी ने कांग्रेस को घोटाले पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए आतंकवाद गुंडागर्दी परिवारवाद नक्सलवाद और विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दिया। बीजेपी ने पांच वर्ष में गरीबो को घर मे बिजली ,शौचालय, गैस कनेक्सन पहुचाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में गुडों अपराधियो पर जीरो टैलेंस जारी रखा है । अपराधी की जगह जेल में है या उनका राम नाम सत्य हो रहा है। 

योगी ने कहा कि कांग्रेस देश की आँखों में धुल झोकने का काम कर रही है राहुल जब देश के बाहर जाते है तो अपनी पहचान छिपाते हुए अपने को राहुल विन्ची बताते है। राहुल जगह जगह अपनी पहचान बदलते है।

आतंकवाद को कांग्रेस की विरासत बताते हुए योगी ने कहा कि एक बार मोदीजी को फिर से आने पर आतंकवाद नक्सलवाद भारत की धरती से समाप्त हो जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र साबित करता है कि घोषणा पत्र देशद्रोहियो के साथ है।

योगी ने कहा कि कानपुर का औद्योगिक विकास फिर से शुरू करने  के लिए डिफेन्स कॉरिडोर मोदीजी ने दिया है, जिससे कानपुर के नौजवानो को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। कानपुर में स्वास्थ्य सुविधा सुधरने के लिए यहां पर सुपर स्पेशलिटी वार्ड की शुरुआत मेडिकल कॉलेज में मोदीजी द्वारा की जा चुकी है। कानपुर में मेट्रो का शुभारम्भ हम करने जा रहे है इसके लिए केंद्र सरकार से सहमत मिल चुकी है। उत्तर

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और कानपुर से लोकसभा सीट प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की पहचान दिया। योगी ने सफल कुम्भ का आयोजन किये जाने का श्रेय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।