माँ ज्योत्सना शक्ति पीठ निशातगंज में सप्तसती पाठ का आयोजन

 


 



लखनऊ के निशातगंज पुराना बादशाह नगर स्थित मां ज्योत्स्ना देवी मन्दिर में भव्य सप्तसती पूजन हवन पाठ का आयोजन किया गया। मन्दिर के प्रधान पुजारी पंडित हेमंत शुक्ला और पंडित राम प्रताप दीक्षित के सान्निध्य में मुजफ्फरपुर से पधारे आचार्य सचिन्द्र और लखनऊ के आचार्य आशुतोष पांडेय ने सप्तसती का पाठ किया। सप्तसती के पाठ के पश्चात भक्तो ने विधिवत स्थापित किये गए कलश का विसर्जन कर माँ के चरणों मे नमन कर माँ का आशीर्वाद लिया।


पंडित राम प्रताप दीक्षित ने बताया कि शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को अभिजित मुहूर्त में भक्तजन माँ भगवती का कलश स्थापित करते है। नौ दिन मा भगवती का व्रत पूजन करके अपने जीवन की कठिनाइयों से मुक्त होते है और जीवन मे सुख संमृद्धि पाते है। नौ दिन व्रत रखने के बाद महाअष्टमी के दिन हवन किया जाता है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान