उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती को सांप्रदायिक बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने योगी को 16 अप्रैल के सुबह 6 बजे से अगले 72 घंटे तक और मायावती को इसी समय से अगले 48 घंटे तक किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार क्र्रने से रोक दिया है।
गौरतलब है कि मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में एक जनसभा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था जबकि सीएम योगी ने मेरठ में एक जनसभा के दौरान एक धर्म विशेष को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद आयोग ने दोनों नेताओं के खिलाफ अलग अलग आदेश जारी कर दोनों नेताओं के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान सांप्रदायिकता से जुड़े़ बयान देने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुये यह कार्रवाई की है। आयोग ने योगी और मायावती को कड़ी फटकार लगाते हुये कहा कि दोनों नेता इस अवधि में किसी भी जनसभा, पदयात्रा और रोड शो में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इतना ही नहीं वह प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में साक्षात्कार भी नहीं दे सकेंगे।