कानपुर की मेयर ने आज़म खान पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए दिया तहरीर  
कानपुर नगर  

 




कानपुर की मेयर ने आज़म खान पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया है।  


समाजवादी पार्टी के कद्दावार नेता आजम खान द्वारा उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री जयाप्रदा पर अमर्यादित आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद सभी विपक्षी दलों द्वारा आज़म खान की निन्दा की जा रही है। आज़म खान के अमर्यादित आपत्तिजनक टिपण्णी से महिला समाज काफी नाराज है। वहीँ कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कानपुर कोतवाली में आज़म खान के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दिया है। 

 

मेयर प्रमिला पाण्डेय ने मीडिया से आजम खा के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अपमान जनक बताते हुए कहा कि 'यह समाजवादी पार्टी की सोच और संस्कृति को दर्शाता है। ​उन्होंने कहा कि ​जब मंच पर आज़म खा  अपशब्द बोल रहे थे , तब मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भी थे जिनके पिताजी भी पूर्व में कहा था कि लड़को से गलती हुआ करती है। प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि कानपुर की मेयर और महिला होने के नाते 
महिलाओ के प्रति इस तरह के बयान की निंदा करते ​हुए मुकदमा दर्ज किये जाने के लिए उन्होंने तहरीर दिया है। 

गौरतलब है कि रामपुर मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने चुनावी जनसभा मे भाषा की मर्यादा को लांघते हुए अमर्यादित आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान ले लिया है। वहीं आजम खान के इस बयान पर बीजेपी ने इससे संबंधित विडियो ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है वहीं NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि आयोग आजम को नोटिस भेजेगा और चुनाव आयोग से गुजारिश करेग कि आजम खान के चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किया जाये।