राजनाथ सिंह ने लखनऊ में नामांकन दाख़िल किया


 


लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इससे पहले राजनाथ ने लखनऊ में मंदिर में पूजा अर्चना किया और शहर में एक रोड शो किया।  गौरतलब है कि नामांकन की प्रक्रिया अगले दो दिनों में समाप्त हो रही है यहा पर 6 मई को मतदान होंगे। 


करीब दो दशकों से लखनऊ सीट भाजपा के पास है । दसवी लोकसभा 1991-96 से लेकर चौदहवी लोकसभा 2004-09 तक बीजेपी से अटल बिहारी वाजपेयी सांसद रहे और पन्द्रहवी लोकसभा 2009-14 मे लालजी टंडन यहा से सांसद बने । वही सोलहवी लोकसभा 2014 मे भाजपा ने राजनाथ को लखनऊ संसदीय सीट से चुनाव लड़ाया और राजनाथ ने इस सीट से भारी मतों से जीत दर्ज किया था। नामांकन के बाद राजनाथ सिंह ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री फिर एक बार नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।