छापेमारी में हवाला कारोबारियों के पास से 1 करोड़ 45 लाख बरामद , कटे फटे नोट बदलने की आड़ होता था हवाला कारोबार

 



 


चुनावी सरगर्मियों के बीच कानपुर नगर में कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े मामले में तीन लोगों को गिरफ्तारकर 1 करोड़ 45 लाख रुपये बरामद  किया है। पुलिस मामले की जानकारी आयकर विभाग को देने के बाद पकड़े गए लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस कारोबार से जुड़े अन्य संदिग्धों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। कटे फ़टे नोट बदलने के नाम पर शहर में हवाला कारोबारी के यहां छापेमारी में कड़ाई से पूछतांछ में हवाला का काम करने की बात उजागर हुई। पुलिस ने कारोबारी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी किया और बरामद की गयी रकम की गिनती रात भर चली। एसपी वेस्ट ,संजीव सुमन के अनुसार पुलिस ने कटेफटे नोट की कारोबार की आड़ में हवाला कारोबार किये जाने की सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए बिना माला के कैसे करे मंत्र जाप

चकबंदी निरस्तीकरण को लेकर जिलाधिकारी तथा चकबंदी आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र

कुशल निर्देशन में विवेकानंद ग्रुप बर्रा कानपुर स्थापित कर रहा नया कीर्तिमान