संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे

चित्र
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल  बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे केंद्रीय  वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विजय संकल्प रैली को लेकर कानपुर मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किया।    पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी सीटों के बटवारे पर अंतिम निष्कर्ष के लिए बातचीत जारी है। अनुप्रिया ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव के समय तमाम दल एक साथ आते है और गठबंधन भी बनाकर किस्मत भी आजमाते है। उन्होंने कहा कि अपना दल और बीजेपी के गठबंधन में तीन चुनाव हमने साथ लड़े और परिणाम भी बहुत अच्छे रहे है।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षो में जनता की अपेक्षाओं में गठबंधन और सरकार खरी उतरी है प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और योगी जी के नेतृत्व में आधारभूत संरचानाओं का तेजी से विकास हुआ है। बहुत सारे एक्सप्रेस वेज़ बनकर तैयार हुए है, नए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट बन रहे है , प्रदेश को दूसरा एम्स मिल गया है , हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन ...

कानपुर मेट्रो यात्रियों के लिए तैयार प्रधानमंत्री जी द्वारा सेवा का शुभारंभ

चित्र
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस  कानपुर  मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए   तैयार,  28 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी  द्वारा  सेवाओं का शुभारंभ प्रस्तावित कानपुर में  मेट्रो निर्माण कार्य का प्राथमिक सेक्शन   मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के लिए  तैयार है। वही  रेल संरक्षा आयुक्त के निरिक्षण के बाद रिपोर्ट सही आने पर  मेट्रो ट्रेन  के लोकार्पण  के लिए 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने की सम्भावना है। इसी क्रम में  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के  प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आईआईटी से मोती झील  त क   लगभग 9 किमी. लम्बे प्राथमिक सेक्शन  के नौ स्टेशनो सहित अन्य चीजों का बारीकियों से निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि  सीएमआरएस टीम द्वारा 20 से 22 दिसंबर के बीच कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का निरीक्षण किया जाना है।  पत्रकारों से बात करते हुए कुमार केशव ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री जी द्वारा 28 दिसंबर को प्राथमिक सेक्शन का रेवेन्यू ऑप...

आईआईटी कानपुर ने लॉन्च किया केवल 90 सेकंड में मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाला उपकरण

चित्र
  आईआईटी कानपुर ने लॉन्च किया केवल 90 सेकंड में मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण करने वाला उपकरण  आईआईटी कानपुर ने मिट्टी परीक्षण उपकरण लॉन्च किया जो केवल 90 सेकंड में मिट्टी के स्वास्थ्य का पता लगा सकता है। विकसित किया गया पोर्टेबल मृदा परीक्षण उपकरण का नाम भु-परीक्षक रखा गया है।  यह उपकरण 1 लाख मृदा परीक्षण नमूनों का परीक्षण कर सकने के साथ ही यह बाजार में उपलब्ध अन्य उपकरणों से अधिक उच्चतम परीक्षण क्षमता रखता है।  फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (FIRST-IITK) में आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित पोर्टेबल मिट्टी परीक्षण उपकरण एम्बेडेड मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से केवल 90 सेकंड में मिट्टी के स्वास्थ्य का पता लगा सकता है।  गौरतलब है कि रैपिड मृदा परीक्षण उपकरण व्यक्तिगत किसानों को उर्वरकों की अनुशंसित खुराक के साथ कृषि क्षेत्रों के मृदा स्वास्थ्य मानकों को प्राप्त करने में सहायता करेगा।  यह अपनी तरह का पहला नवीन आविष्कार नियर इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक पर आधारित है जो Google Play Store पर भू परीक्षक नामक एक एम्बेडेड मोबाइल एप्लिकेशन के न...

आयुध निर्माणी स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री फील्ड गन फैक्ट्री की संयुक्त उत्पाद प्रदर्शनी

चित्र
  आयुध निर्माणी स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री फील्ड गन फैक्ट्री की संयुक्त उत्पाद प्रदर्शनी कानपुर स्थित  आयुध निर्माणी स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री और फील्ड गन फैक्ट्री द्वारा  आजादी की 75 वी वर्षगाँठ अमृत महोत्सव मनाने के लिए निर्माणियो की  संयुक्त उत्पादकों की प्रदर्शनी अर्मापुर स्टेट आरमरीना स्टेडियम में लगायी गयी।  प्रदर्शनी का   वर्चुअल उद्घाटन  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने   दिल्ली से किया।  प्रदर्शनी में पिनाका रॉकेट, तोपो के साथ आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया।  प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा कि हमारे देश के सैनिको द्वारा देश की रक्षा में किन आयुध उत्पादों और  हथियारों से देश की रक्षा करती है।  आयुध निर्माणी कानपुर के महाप्रबंधक आर के सागर ने बताया आयुध निर्माणियो का इतिहास करीब 221 वर्ष पुराना है , इस दौरान जो आयुध निर्माण विकसित हुए है उन हथियारों की प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगायी गयी है।   फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर के महाप्रबंधक  तुषार त्रिपाठी ने बताया कि  प्...

PM DEPOSITORS FIRST GUARANTEED TIME BOUND DEPOSIT INSURANCE PAYMENT

चित्र
PM DEPOSITORS FIRST GUARANTEED TIME BOUND DEPOSIT INSURANCE PAYMENT प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली विज्ञान भवन से  DEPOSITORS FIRST GUARANTEED TIME BOUND DEPOSIT INSURANCE PAYMENT  कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। देश भर में 7 राज्यों के 18 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इसी क्रम में  कानपुर नगर के सीएसए सभागार में आयोजित  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  कानपुर से कुल 672 लाभार्थियों को 6 करोड़ 16 लाख से अधिक रुपये वितरित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा भी लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया।  इस दौरान प्रधानमंत्री जी ऑनलाइन माध्यम से देश के अन्य जगहों से जुड़े रहे।  केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर में 90  करोड़ रूपये से ज्यादा का मुद्रा लोन और 7  हज़ार  करोड़ का डिपाजिट है। उन्होंने कहा कि देश की तिजोरी में कड़ी मेहनत करके देश का नागरिक एक एक रूपये इकट्ठा करता है इस संकल्प के साथ देश की ति...

वरिष्ठ होम्यो पैथ डॉ हेमन्त मोहन और डॉ आरती मोहन चिकित्सक रत्न से सम्मान

चित्र
वरिष्ठ  होम्यो पैथ डॉ हेमन्त मोहन और डॉ आरती मोहन चिकित्सक रत्न से सम्मानित समाज सेवी विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी जी, की उपस्थिति में , कांनकुब्ज्या ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा शिवाजी नगर में प्रबुद्ध सम्मेलन में 15 से अधिक कॉरोना योद्धाओं के साथ समाज सेवियों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपनी जान हथेली मे रख कर अपरिचित कोरॉना रोगियों की सेवा कर के उन्हें जीवन दान प्रदान किया, कार्यक्रम के संयोजक रमा कान्त शुक्ला, मंत्री यज्ञ कान्त शुक्ला ने विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, वा श्रीओम द्विवेदी की उपस्थिति में वरिष्ठ होम्यो पैथ डाक्टर हेमन्त मोहन , डाक्टर आरती मोहन, डाक्टर सीमा द्विवेदी, डॉक्टर विकाश शुक्ला, डाक्टर , ए, के, पांडेय, डाक्टर तनु महाजन, डाक्टर प्रवीण कुमार, डाक्टर संजय मिश्रा, डाक्टर  अपूर्व भाटिया, डाक्टर सुनीता माथुर, पूनम बाजपेई, वा समाज सेवी श्रीओम द्विवेदी जी समेत 15 से अधिक लोग सम्मानित हुए !! इस अवसर पर पण्डित रमेश पांडेय, शेष नारायण मिश्रा, उमेश नारायन तिवारी, रामचंद्र शुक्ल, मनोरमा मिश्रा, सुनंदा मिश्रा, अवनीश त्रिपाठी, दिनेश पांडेय ...

कानपुर महानगर में इलेक्ट्रिक बसों परिवहन की नई सौगात

चित्र
  कानपुर महानगर में इलेक्ट्रिक बसों परिवहन की नई सौगात  औद्योगिक नगरी कानपुर  महानगर  में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने  प्रदूषण मुक्त  स्वच्छ और हरित कानपुर  के साथ  समाज के सभी वर्गों के लिए कम लागत में आरामदायक और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में  20 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर बसों का संचालन शुरू किया। गौरतलब है कि  यह परियोजना कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) , नगर निगम कानपुर और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएससीटीएल) की एक संयुक्त पहल है। जिसमे  भारत सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से कानपुर शहर को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलनी है जिसमे से अब तक 52 बसें कानपुर पहुंच चुकी है।  एयर कंडीशनिंग,  सीसीटीवी,  जीपीएस लोकेशन ट्रैकिंग,  फ्रंट और रियर व्यू कैमरे,  पैनिक बटन,  कंफर्टेबल कुशन सीट्स  जैसी  विशेष सुविधाओ से लैस इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से  वायु प्रदूषण का स्तर काफी हद तक कम हो जाएगा। ...

विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल बर्रा कानपुर ने शहीद जनरल विपिन रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया

चित्र
विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल बर्रा कानपुर स्टाफ अभिभावकों एवं बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में अमर शहीद जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  इस दौरान विद्यालय के निदेशक युवा भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुकर्ण चंदेल ने शहीद जनरल विपिन रावत के जीवन चरित्र के विषय मे बच्चो को जानकारी दिया।

बहू को आश्रित कोटे में बेटी से ज्यादा अधिकार- हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला

बहू को आश्रित कोटे में बेटी से ज्यादा अधिकार-  हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण  फैसला हाईकोर्ट ने कहा है कि बहू को आश्रित कोटे में बेटी से ज्यादा अधिकार है। यह फैसला सस्ते गल्ले के लाइसेंस धारक की मौत पर वारिसों को दुकान आवंटन में भी लागू होगा। कोर्ट ने सरकार के आदेश को रद करते हुए इसमें बदलाव का निर्देश दिया है। प्रयागराज हाईकोर्ट ने लाइसेंस धारक की मौत पर वारिसों को सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन मामले में पुत्रवधू (विधवा या सधवा) को परिवार में शामिल करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया है। पुत्री को परिवार में शामिल करने तथा बहू को परिवार में शामिल न करने के पांच अगस्त, 2019 को सचिव खाद्य एवं आपूर्ति द्वारा जारी शासनादेश के पैरा-4 (10) व बहू होने के नाते दुकान का लाइसेंस देने से इन्कार करने के जिला आपूर्ति अधिकारी के 17 जून, 2021 के आदेश को विधि विरुद्ध करार देते हुए रद कर दिया है। हाई कोर्ट ने यूपी पावर कार्पोरेशन केस में पूर्णपीठ के फैसले के आधार पर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति को नया शासनादेश जारी करने अथवा शासनादेश को ही चार हफ्ते में संशोधित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश ...

ज्योतिष में चंद्रमा का महत्व

चित्र
  ज्योतिष में चंद्रमा का महत्व चंद्रमा को राशि में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सभी ग्रहों में सबसे अधिक गति से चलने वाला चंद्रमा मन का प्रतिनिधित्व करता है। चंद्रमा माता, मन, मस्तिष्क, बुद्धिमता, स्वभाव, जननेद्रियों, प्रजनन संबंधी रोगों का कारक है। इसके अलावा चंद्रमा व्यक्ति की भावनाओं पर नियंत्रण रखता है। वह जल तत्व ग्रह है। सभी तरल पदार्थ चंद्रमा के प्रभाव क्षेत्र में आती है। चंद्रमा के मित्र ग्रह सूर्य और बुध है। चंद्रमा का किसी भी ग्रह से दुश्मनी नहीं है। चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है। वहीं चंद्र वृषभ राशि में उच्च स्थान प्राप्त करता है। चंद्र वृश्चिक राशि में होने पर नीच राशि में होते हैं। चंद्र का भाग्य रत्न मोती है। चंद्रमा मंगल, गुरु, शुक्र व शनि से सम संबंध रखते हैं।  भारतीय वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है और व्यक्ति के जीवन से लेकर विवाह और फिर मृत्यु तक बहुत से क्षेत्रों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है।  भारतीय ज्योतिष पर आधारित दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक भविष्य फल...

ओमीक्रॉन तेजी से फैलता है तीसरी लहर अगले साल के शुरू के महीनों में अपनी चरम स्तर पर होगी - प्रो मणीन्द्र अग्रवाल आईआईटी कानपुर

चित्र
  ओमीक्रॉन   तेजी से फैलता है  तीसरी लहर अगले साल के शुरू के महीनों में अपनी चरम स्तर पर होगी -  प्रो  मणीन्द्र अग्रवाल  आईआईटी कानपुर   कोरोना वायरस के नए वैरिएंट   ओमीक्रॉन   को लेकर  आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर  मणीन्द्र अग्रवाल द्वारा किये गए शोध और विश्लेषण के अनुसार अभी तक जो इंडिकेशन आये है उसके अनुसार ओमीक्रॉन डेल्टा से तेजी से फैलता है,  ऐसी सम्भावना है की इसकी  तीसरी लहर अगले साल के शुरू के महीनों में अपनी चरम स्तर पर होगी और उसके बाद संख्या कम होनी शुरू हो जाएगी यह लहर दूसरी लहर जैसी घातक नहीं होगी।  प्रोफेसर  मणीन्द्र अग्रवाल के अनुसार   ओमीक्रॉन    वैरिएंट के बारे में कुछ निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता जो अभी तक इंडिकेशन आए हैं वह बता रहे हैं कि    ओमीक्रॉन    डेल्टा से ज्यादा तेजी से फैलता है, लेकिन क्या यह डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है कि इसकी वजह से ज्यादा लोग हॉस्पिटलाइज हो जाएंगे इस बात को अभी तक नहीं कहा जा सकता है।  प्रो  मणीन्द्र  अग्रवाल के ...

रतौंधी का ऑटोलोगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट थेरेपी से ईलाज कर स्थापित किया विश्व कीर्तिमान

चित्र
  रतौंधी का   ऑटोलोगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट थेरेपी से सफलतापूर्वक ईलाज कर  विश्व में कीर्तिमान  किया  स्थापित  गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज  कानपुर  में  नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. परवेज खान विश्व में कीर्तिमान स्थापित करते हुए आँखों की रौशनी खो चुके मरीजों के वरदान सिद्ध हो रहे है। डॉ परवेज खान ने कड़ी मेहनत के बाद प्रयोग कर ऐसी तकनीक खोज लिया है जिससे आँखों की रौशनी खो चुके मरीजों की ईलाज और शल्य चिकित्सा के बाद रौशनी वापस आने की उम्मीद जग गयी है।  गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व डॉ परवेज खान ने एक विशेष प्रकार का यंत्र  निडिल  विकसित किया था। जिससे  रतौंधी के मरीजों का ईलाज  प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (पीआरपी) को मरीज की आंख की सतह पर इंजेक्ट कर सफलतापूर्वक किया जा रहा है, इस तकनीक से  रोगियों के इलाज में 80 प्रतिशत लोगों की आंखों की रोशनी में वृद्धि पाई गई है।  अपने शोध को जारी रखते हुए डॉ परवेज़ खान ने चिकित्सा जगत में कीर्तिमान स्थापित किया और विश्व में पहली बार रतौंधी यानि रेटिनिसिस पिगमेंटोसा...