केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे



केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विजय संकल्प रैली को लेकर कानपुर मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक किया। 
 
पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के साथ सीटों के बटवारे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी सीटों के बटवारे पर अंतिम निष्कर्ष के लिए बातचीत जारी है। अनुप्रिया ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव के समय तमाम दल एक साथ आते है और गठबंधन भी बनाकर किस्मत भी आजमाते है। उन्होंने कहा कि अपना दल और बीजेपी के गठबंधन में तीन चुनाव हमने साथ लड़े और परिणाम भी बहुत अच्छे रहे है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षो में जनता की अपेक्षाओं में गठबंधन और सरकार खरी उतरी है प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और योगी जी के नेतृत्व में आधारभूत संरचानाओं का तेजी से विकास हुआ है। बहुत सारे एक्सप्रेस वेज़ बनकर तैयार हुए है, नए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट बन रहे है , प्रदेश को दूसरा एम्स मिल गया है , हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सरकार द्वारा किये गए विकास के कार्यो पर उत्तर प्रदेश की जनता एनडीए के गठबंधन को मौका देगी। उन्होंने कहा कि हमारा समर्पण और कमिटमेंट देश की जनता के प्रति है।