प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली विज्ञान भवन से DEPOSITORS FIRST GUARANTEED TIME BOUND DEPOSIT INSURANCE PAYMENT कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। देश भर में 7 राज्यों के 18 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में कानपुर नगर के सीएसए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कानपुर से कुल 672 लाभार्थियों को 6 करोड़ 16 लाख से अधिक रुपये वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा भी लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री जी ऑनलाइन माध्यम से देश के अन्य जगहों से जुड़े रहे।
केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर में 90 करोड़ रूपये से ज्यादा का मुद्रा लोन और 7 हज़ार करोड़ का डिपाजिट है। उन्होंने कहा कि देश की तिजोरी में कड़ी मेहनत करके देश का नागरिक एक एक रूपये इकट्ठा करता है इस संकल्प के साथ देश की तिजोरी में सहयोग देता है कि कोई गरीब ऐसा होगा जिसकी समृद्धि में रुपया काम आये। केंद्रीय मंत्री ने कहा कीं बैंक के अधिकारियो ने कानपुर में 4 लाख महिलाओ का और देश भर में 24 करोड़ महिलाओ का जनधन खाता खोला गया जब लोगो ने नरेंद्र मोदीजी को प्रधान सेवक बनाया, इसके साथ ही पुरुषो का भी खाता खोला गया और 45 करोड़ नागरिको का खाता खोला गया और पिछले 7 वर्षो में उन सभी नागरिको के खाते में 19 लाख करोड़ रूपये डीबीडी के माध्यम से सीधे देश के गरीबो के खाते में भेजा गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कोरोना महामारी की चपेट के दौरान विश्व में चिंता थी कि हिन्दुस्तान के 135 करोड़ नागरिक बच पाएंगे और क्या खाएंगे पर हिन्दुस्तानियो ने यह संकल्प लिया कि मोदी है तो मुमकिन है और 2 लाख 27 हज़ार करोड़ रूपये खर्च करके 80 करोड़ नागरिको को 19 महीने राशन दिया गया ताकि हिन्दुस्तान में कोई भी गरीब भूखे पेट न रहे।