कानपुर मेट्रो यात्रियों के लिए तैयार प्रधानमंत्री जी द्वारा सेवा का शुभारंभ




अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कानपुर मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए तैयार, 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी द्वारा सेवाओं का शुभारंभ प्रस्तावित

कानपुर में मेट्रो निर्माण कार्य का प्राथमिक सेक्शन मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के लिए तैयार है। वही रेल संरक्षा आयुक्त के निरिक्षण के बाद रिपोर्ट सही आने पर मेट्रो ट्रेन के लोकार्पण के लिए 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आने की सम्भावना है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आईआईटी से मोती झील  लगभग 9 किमी. लम्बे प्राथमिक सेक्शन के नौ स्टेशनो सहित अन्य चीजों का बारीकियों से निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि सीएमआरएस टीम द्वारा 20 से 22 दिसंबर के बीच कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का निरीक्षण किया जाना है। 


पत्रकारों से बात करते हुए कुमार केशव ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री जी द्वारा 28 दिसंबर को प्राथमिक सेक्शन का रेवेन्यू ऑपरेशन शुरू किया जाना है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पूरे सिस्टम को कमिश्नर ऑफ़ मेट्रो रेलवे सेफ्टी से अप्रूव कराना है। कमिश्नर ऑफ़ मेट्रो रेलवे सेफ्टी के निरिक्षण के बाद सिस्टम सर्टीफाई हो जाने पर प्रधानमंत्री जी द्वारा 28 दिसंबर को सेवाओं का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है, वही 29 दिसंबर सुबह 6 बजे से लोग मेट्रो ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। कुमार केशव ने कहा कि कानपुर मेट्रो ट्रेन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शुरू की जा रहा है।