संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धरती के बगल से गुजर गया विशालकाय एस्टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा

चित्र
धरती के बगल से गुजर गया विशालकाय एस्टेरॉयड, 11 साल बाद फिर लौटेगा अंतरिक्ष से आ रहा एस्टेरॉयड 1998 OR2 धरती के बगल से गुजर गया. इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं था, क्योंकि यह धरती के करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से गुजरा है. इसके पहले ये एस्टोरॉयड 12 मार्च 2009 को 2.68 करोड़ किलोमीटर की दूरी से गुजरा था। अब धरती के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके गुजरने के साथ ही दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने चैन की सांस ली है. हांलाकि, इस पर अध्ययन जारी रहेगा। एस्टेरॉयड 1998 OR2 अब 11 साल बाद फिर धरती के करीब से गुजरेगा लेकिन उसकी दूरी 1.90 करोड़ किलोमीटर होगी। यह हर 11 साल पर धरती के आसपास से गुजर जाता है. 2031 के बाद 2042, फिर 2068 और उसके बाद 2079 में यह धरती के बगल से निकलेगा।

दूसरे राज्यों से यूपी आने के लिए संपर्क करें ---

दूसरे राज्यों से यूपी आने के लिए संपर्क करें महाराष्ट्र से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करे- 700 7304 242 और 9454 400 177    तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 98 866 400 721 or 9454 40 2544   गोवा वह कर्नाटक से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9415 90 4444 और 9454 400 135   पंजाब व चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9455 3511 11और 9454 400 190   पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9639 981 600 और 9454 400 537    राजस्थान से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 945 4410235 और 94544 05388    हरियाणा से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 94544 18828    बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें  9 6 2 1 6 5 0067  और 9454400122   गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8881954573 और 9454400191   उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8...

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी ने तैयार किया अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर  

चित्र
  कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी ने तैयार किया अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर     आईआईटी के वैज्ञानिक लगातार नए शोध द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने में योगदान कर रहे है। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर की इमेजिनीरिंग लैब की मेड टेक टीम ने विशेष प्रकार का अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर तैयार किया है।    आईआईटी इमेजिनीरिंग लैब की मेड-टेक टीम के सदस्य डॉ अमनदीप सिंह के अनुसार कोरोना अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर बाहर से लाये जाने वाले सामानो को कीटाणुरहित करने में पूरी तरह से सफल है। अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर घरेलू वस्तुओ के साथ ही सर्जरी के लिए उपयोग किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों को भी कीटाणुरहित करने में कारगर है।   उन्होंने बताया कि अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें पानी अथवा केमिकल प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें 15 मिनट में सब्जिया दूध ब्रेड के पैकेट सहित अन्य घरेलू वस्तुओ को कीटाणुरहित कि...

जमातियों की सूचना पुलिस को देने पर मिलेंगे दस हज़ार रूपये 

चित्र
छुपे जमातियों की सूचना पुलिस को देने  पर मिलेंगे  दस हज़ार रूपये    जमातियों की सूचना पुलिस को देने  पर सूचना देने वाले लोगो को उत्साहवर्धन के लिए कानपुर पुलिस द्वारा दस हज़ार रूपये दिया जायेगा। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने जमातियों द्वारा फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार करते हुए लोगो से अपील कर समाज में छुपे जमातियों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील किया है।   आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल  के अनुसार कोरोना संक्रमण से पाये गए लोग जमातियों से जुड़े या उनसे संपर्क में थे ,  वही कुछ जमाती जो निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित हुए थे अभी भी छुपे हुए है। ऐसे सभी जमाती स्वयं के साथ ही अपने परिवार और समाज के लिए कोरोना फैलाने में खतरा बने हुए है। आईजी ने जनता से ऐसे सभी जमातियों की सूचना पुलिस को देने की अपील करते हुए बताया कि सूचना देने वाले लोगो को उत्साहवर्धन के लिए पुलिस द्वारा दस हज़ार रूपये दिया जायेगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जायेगा।  

कोरोना जांच में 12 और पॉजिटिव केस आने के बाद संख्या पहुंची 57 

चित्र
  कोरोना जांच में 12 और पॉजिटिव केस आने के बाद संख्या पहुंची 57    जनपद कानपुर नगर में कोरोना जांच में 12 और पॉजिटिव केस आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुँच गयी है। वही आज 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराये जाने के साथ ही उनके घर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है।  इसी के साथ जिन क्षेत्रो में पॉजिटिव केसेस पाए गए है उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट मानते हुए सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा।   वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में कोरोना पॉजिटिव केसेस को गंभीरता से लेते हुए VC के माध्यम से जिलाधिकारी कानपुर नगर डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी से कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।   जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के...

प्रवासी श्रमिको को लॉक डाउन अवधि में सरकार द्वारा दी जा रही सभी आवश्यक सुविधाये 

चित्र
  प्रवासी श्रमिको को लॉक डाउन अवधि में सरकार द्वारा दी जा रही सभी आवश्यक सुविधाये    लॉकडाउन के दौरान जिले में बाहर से आए प्रवासी श्रमिको के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक वस्तुओ की व्यवस्था की गयी है। जनपद कानपुर नगर में ऐसे सभी श्रमिको को थर्मल जांच और अन्य आवश्यक मेडिकल जांच के बाद सोशल डिस्टैन्सिंग और अन्य आवश्यक प्राविधानों के तहत सैनीटाइज करके अस्थायी शिविर बनाकर रखा गया है। सभी श्रमिको को प्रतिदिन मुफ्त में दैनिक प्रयोग की आवश्यक वस्तुओ के साथ खानपान, फल और भोजन और जलपान की व्यवस्था अधिकारियों की देखरेख में की जा रही है।     उपजिलाधिकारी नरवल कानपुर नगर रिज़वाना शाहिद के अनुसार सरकार द्वारा जनपद में फसे सभी श्रमिको को सोशल डिस्टैन्सिंग के सभी प्राविधानों के तहत सभी आवश्यक दैनिक वस्तुओ के साथ भोजन , नाश्ता फल , खानपान की अन्य वस्तुओ को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी ने विकसित किया पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटरी सिस्टम

चित्र
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी और एसजीपीजीआई ने विकसित किया पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटरी सिस्टम (PPRS)   भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज SGPGI द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सकारात्मक रूप से एक पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटर सिस्टम (PPRS) का एक प्रोटोटाइप विकसित किया है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर नचिकेता तिवारी और एसजीपीजीआई में कोविड 19 आईसीयू प्रभारी प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता के अनुसार पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटर सिस्टम N95 श्वासयंत्र का अधिक सुरक्षित विकल्प है।    आईआईटी के प्रोफेसर नचिकेता तिवारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टर्स, नर्सेज सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी एन 95 मास्क पहनते है जिससे बाहर की संक्रमित वायु को सांस लेने के दौरान रोकता है। एन 95 मास्क की विश्व में उपलब्धता कम होने के साथ ही लगभग 95 % तक ही वायरस को रोक सकता है वही पॉजिटिव प्रेशर रेस्पिरेटर सिस्टम डिवाइस 99 से 100 % तक सक्...

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया कीटाणुशोधन चैम्बर 

चित्र
आईआईटी कानपुर ने तैयार किया कीटाणुशोधन चैम्बर  वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने विशेष प्रकार का चेम्बर तैयार किये है जो कीटाणुशोधन करने में सक्षम होगा। आईआईटी द्वारा तैयार विशेष चैम्बर कोरोना से लड़ाई में बहुउपयोगी साबित हो सकता है। इस विशेष चैम्बर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के शरीर या कपड़ों पर मौजूद 90 फीसदी कीटाणु नष्ट हो जाएंगे।  आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा दो डिसइन्फेक्टेंट चेम्बर बनाये गए है। उन्होंने बताया की साधारणता डिसइंफेक्टेंट में एक स्प्रे चैम्बर होता है जिसका काम पूरे शरीर में स्प्रे करके डिसइंफेक्टेंट किया जाता है जिससे कीटाणु नष्ट हो जाते है। इस चैम्बर के साथ ही में एक अन्य हीट चैम्बर भी लगाया गया है जिसका तापमान 60 - 65 डिग्री से ऊपर होता है जिससे इन चैम्बर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के बहुत से कीटाणु नष्ट हो जाते है। उन्होंने बताया कि यह चेम्बर 50 हजार रुपए में तैयार हो जाएगा।...

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया सस्ती पीपीई किट 

चित्र
(कोविड -19 ) आईआईटी कानपुर ने तैयार किया सस्ती पीपीई किट   कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी के विशेषज्ञों ने कोरोना कोविड -19 के प्रसार से उच्च जोखिम वाले वातावरण में आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य लोगो के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट तैयार किया है। गौरतलब है कि सामान्य पीपीई किट महंगी होने के साथ ही इसकी उपलब्धता भी बड़ी समस्या बनी हुई है।  ऐसे समय में आईआईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ नितिन गुप्ता ने टीम के साथ मिलकर कम लागत और उच्च गुणवत्ता युक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट तैयार किया है।  बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ नितिन गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के उच्च जोखिम वाले वातावरण में आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगो के लिए यह किट संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा देने के प्राथमिक उद्देश्य को पूरा करती है। उन्होंने बताया कि इस किट की उपयोगिता जानने के लिए कई स्तर पर परिक्षण किये...

कोविड-19 स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर कानपुर

चित्र
कोविड-19 स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर कानपुर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वॉर रूम के रूप में तैयार किया गया कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेन्टर विपरीत परिस्थितियों में लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर द्वारा टेलीमेडिसिन की तर्ज पर इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम से लोगो को आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध कराने के साथ ही बीमार लोगो के इलाज में सहायक बन रहा है।    नगर आयुक्त कानपुर अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि यह कण्ट्रोल सेंटर 25 मार्च से कार्यरत है और अब तक प्राप्त 1500 से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इस कण्ट्रोल सेन्टर को टोल फ्री नंबर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें एक समय में 32 कॉल को रिसीव किया जा सकता है और 32 कॉल को यहां से किया भी जा सकता है, इसका जनता को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर में 88 जगहों पर लॉक डाउन की स्थित का सीसीटीवी सर्वेलांस भी यहां से मॉनिटर किया जा सकता है।   ...

आईआईटी कानपुर बनाएगा उच्च कोटि का स्वदेशी मास्क

चित्र
आईआईटी कानपुर बनाएगा उच्च कोटि का स्वदेशी मास्क आईआईटी कानपुर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास तेज कर दिए है। संस्थान द्वारा जल्द ही कोरोना से निपटने के लिए उच्च कोटि का स्वदेशी मास्क तैयार कर लिया जायेगा। आईआईटी कानपुर के सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रामकुमार, प्रो तरुण गुप्ता और पूर्व छात्र डॉ संदीप पाटिल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की टीम द्वारा इसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है। शोधकर्ताओं की टीम द्वारा सुरक्षात्मक फेस मास्क पर काम कर फ्रंट लाइन मेडिकल स्टाफ और कोविड 19 के खिलाफ लड़ने वाले आम लोगो के लिए 3 से 4 परत सामग्री के आधार पर एयरोसोल लेज़र स्पेक्ट्रोमीटर और गैर बुना पॉलीप्रोपाइलिन से लैस एक फ़िल्टर परिक्षण रिंग स्थापित किया गया है, जो कि वायु मार्ग को बहुत कम प्रतिरोध करता है। आईआईटी कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो तरुण गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत बड़ी जंग लड़ी जा रही है। इसके लिए फ्रंट लाइन स्टाफ जिसमे डॉक्टर्स, नर्सेज , वार्ड ब्यॉय सहित अन्य लोगो की सुरक्षा के लिए उपलब्ध एन-95 प्रोटेक्शन मास्क की बहुत कमी है और इसकी...

​गिरफ्त में आये मस्जिद में ठहरे 8 विदेशी नागरिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तब्लीगी जमात में शामिल लोगो की तलाश जारी 

चित्र
  ​ गिरफ्त में आये मस्जिद में ठहरे 8 विदेशी नागरिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तब्लीगी जमात में शामिल लोगो की तलाश जारी  दिल्ली की निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद से देश भर में खलबली मची है। वही शहर की तमाम मस्जिदों में भी जमात ठहरी होने की जानकारी के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जमात से जुड़े लोगो और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर सभी को आइसोलेट और क्वारंटाइन कराया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता के अनुसार जनपद के बाबूपुरवा क्षेत्र से आठ विदेशी नागरिक मस्जिद से पकडे गए थे , इन सभी लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में  एफआईआर कराई गयी है और सभी लोगो का मेडिकल कराकर क्वारंटाइन किया गया है।  वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में हुई जमात के बाद देश भर में फैले लोगो में से कुछ लोग कानपुर में भी आये थे ऐसे लोगो की तलाश की जा रहा है और जैसे जैसे यह...