​गिरफ्त में आये मस्जिद में ठहरे 8 विदेशी नागरिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तब्लीगी जमात में शामिल लोगो की तलाश जारी 

 





गिरफ्त में आये मस्जिद में ठहरे 8 विदेशी नागरिको के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तब्लीगी जमात में शामिल लोगो की तलाश जारी 


दिल्ली की निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद से देश भर में खलबली मची है। वही शहर की तमाम मस्जिदों में भी जमात ठहरी होने की जानकारी के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जमात से जुड़े लोगो और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर सभी को आइसोलेट और क्वारंटाइन कराया जा रहा है। 


पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता के अनुसार जनपद के बाबूपुरवा क्षेत्र से आठ विदेशी नागरिक मस्जिद से पकडे गए थे , इन सभी लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में  एफआईआर कराई गयी है और सभी लोगो का मेडिकल कराकर क्वारंटाइन किया गया है।  वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली में हुई जमात के बाद देश भर में फैले लोगो में से कुछ लोग कानपुर में भी आये थे ऐसे लोगो की तलाश की जा रहा है और जैसे जैसे यह लोग मिलते जा रहे है, उनको स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से इन लोगो को क्वारंटाइन कराया जा रहा है।