आईआईटी कानपुर ने तैयार किया सस्ती पीपीई किट 



(कोविड -19 )

आईआईटी कानपुर ने तैयार किया सस्ती पीपीई किट 



कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी के विशेषज्ञों ने कोरोना कोविड -19 के प्रसार से उच्च जोखिम वाले वातावरण में आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य लोगो के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट तैयार किया है। गौरतलब है कि सामान्य पीपीई किट महंगी होने के साथ ही इसकी उपलब्धता भी बड़ी समस्या बनी हुई है। 


ऐसे समय में आईआईटी कानपुर के बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ नितिन गुप्ता ने टीम के साथ मिलकर कम लागत और उच्च गुणवत्ता युक्त व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट तैयार किया है। 


बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग विभाग के डॉ नितिन गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के उच्च जोखिम वाले वातावरण में आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले लोगो के लिए यह किट संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा देने के प्राथमिक उद्देश्य को पूरा करती है। उन्होंने बताया कि इस किट की उपयोगिता जानने के लिए कई स्तर पर परिक्षण किये जाने के साथ ही डॉक्टर्स का भी फीड बैक लिया गया है।


डॉ नितिन गुप्ता की टीम ने पॉलीइथाइलीन (पॉलिथीन) के पतले बेलनाकार रोल- पाइपों पर आधारित PIPES किट को डिजाइन किया, जो गैर-छिद्रपूर्ण है और आमतौर पर पैकेजिंग और प्लास्टिक-बैग बनाने के लिए उद्योग में उपयोग किया जाता है। इस किट को 100 रूपये के अंदर ही बनाये जाने के साथ ही इसका उत्पादन भी स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर किया जा सकता है। किट का डिजाइन और उत्पादन प्रक्रिया ओपन-सोर्स है, जिससे कि कहीं भी छोटा मध्यम स्तर के कारखाना द्वारा कुछ दिनों में ही बड़ी मात्रा में इस किट का उत्पादन करना शुरू कर सकता है।