कोविड-19 स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर कानपुर


कोविड-19 स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेंटर कानपुर


कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वॉर रूम के रूप में तैयार किया गया कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेन्टर विपरीत परिस्थितियों में लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर द्वारा टेलीमेडिसिन की तर्ज पर इंटीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम से लोगो को आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध कराने के साथ ही बीमार लोगो के इलाज में सहायक बन रहा है। 

 

नगर आयुक्त कानपुर अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि यह कण्ट्रोल सेंटर 25 मार्च से कार्यरत है और अब तक प्राप्त 1500 से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इस कण्ट्रोल सेन्टर को टोल फ्री नंबर द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें एक समय में 32 कॉल को रिसीव किया जा सकता है और 32 कॉल को यहां से किया भी जा सकता है, इसका जनता को पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त शहर में 88 जगहों पर लॉक डाउन की स्थित का सीसीटीवी सर्वेलांस भी यहां से मॉनिटर किया जा सकता है।       

 

नगर आयुक्त ने बताया कि कण्ट्रोल सेन्टर के विडिओ कॉन्फ़्रेंसिंग रूम में टेलीमेडिसिन द्वारा लोगो को सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमे रोज सुबह 11 बजे से शाम के 5 बजे तक लोगो  को फोन कॉल, व्हाट्स एप , वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ओपीडी सेवाऐ भी उपलब्ध कराई जा रही है।इसके लिए आईएमए के सहयोग से  डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहती है और लोगो की समस्याओ का समाधान किया जाता है। वही शहर के समस्त मेडिकल स्टोर्स की सूची थानेवार और वार्डवार बनायी गयी है। जहां से लोगो को दवाइयों की खरीद के लिए समीप की दुकान का नंबर दिया जाता है और दवाइयों की होम डिलीवरी की जा सकती है।