आईआईटी कानपुर बनाएगा उच्च कोटि का स्वदेशी मास्क
आईआईटी कानपुर ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास तेज कर दिए है। संस्थान द्वारा जल्द ही कोरोना से निपटने के लिए उच्च कोटि का स्वदेशी मास्क तैयार कर लिया जायेगा। आईआईटी कानपुर के सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर रामकुमार, प्रो तरुण गुप्ता और पूर्व छात्र डॉ संदीप पाटिल के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की टीम द्वारा इसका प्रोटोटाइप तैयार किया जा चुका है। शोधकर्ताओं की टीम द्वारा सुरक्षात्मक फेस मास्क पर काम कर फ्रंट लाइन मेडिकल स्टाफ और कोविड 19 के खिलाफ लड़ने वाले आम लोगो के लिए 3 से 4 परत सामग्री के आधार पर एयरोसोल लेज़र स्पेक्ट्रोमीटर और गैर बुना पॉलीप्रोपाइलिन से लैस एक फ़िल्टर परिक्षण रिंग स्थापित किया गया है, जो कि वायु मार्ग को बहुत कम प्रतिरोध करता है। आईआईटी कानपुर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो तरुण गुप्ता के अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ बहुत बड़ी जंग लड़ी जा रही है। इसके लिए फ्रंट लाइन स्टाफ जिसमे डॉक्टर्स, नर्सेज , वार्ड ब्यॉय सहित अन्य लोगो की सुरक्षा के लिए उपलब्ध एन-95 प्रोटेक्शन मास्क की बहुत कमी है और इसकी उपलब्धता भी काफी मुश्किल है वही कुछ विदेशी कंपनियों द्वारा इसे बहुत ज्याद मूल्य पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में आईआईटी कानपुर द्वारा फ़िल्टर टेस्टिंग सेटअप तैयार कर इस संकट की घडी में उच्च कोटि के ज्यादा से ज्यादा उपयोगी मास्क बनाये जाने में सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि यह मास्क कोरोना पार्टिकल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से रोक सकता है।