कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी ने तैयार किया अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर  



 

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आईआईटी ने तैयार किया अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर  

 

आईआईटी के वैज्ञानिक लगातार नए शोध द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने में योगदान कर रहे है। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर की इमेजिनीरिंग लैब की मेड टेक टीम ने विशेष प्रकार का अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर तैयार किया है। 

 

आईआईटी इमेजिनीरिंग लैब की मेड-टेक टीम के सदस्य डॉ अमनदीप सिंह के अनुसार कोरोना अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर बाहर से लाये जाने वाले सामानो को कीटाणुरहित करने में पूरी तरह से सफल है। अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर घरेलू वस्तुओ के साथ ही सर्जरी के लिए उपयोग किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों को भी कीटाणुरहित करने में कारगर है।

 

उन्होंने बताया कि अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर पूरी तरह से सुरक्षित है, इसमें पानी अथवा केमिकल प्रयोग नहीं किया जाता है। इसमें 15 मिनट में सब्जिया दूध ब्रेड के पैकेट सहित अन्य घरेलू वस्तुओ को कीटाणुरहित किया जा सकता है वही स्वास्थ्य सेवाओं में प्रयोग किये जाने वाले सर्जिकल उपकरणों को 30 मिनट में और मास्क को 20 मिनट में अल्ट्रा वायलेट क्युरिंग चैम्बर द्वारा पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जा सकता है। 

 

बाइट - डॉ अमनदीप सिंह , इमेजिनीरिंग लैब की मेड टेक टीम के सदस्य, आईआईटी कानपुर