आईआईटी कानपुर ने तैयार किया कीटाणुशोधन चैम्बर 


आईआईटी कानपुर ने तैयार किया कीटाणुशोधन चैम्बर 


वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिको ने विशेष प्रकार का चेम्बर तैयार किये है जो कीटाणुशोधन करने में सक्षम होगा। आईआईटी द्वारा तैयार विशेष चैम्बर कोरोना से लड़ाई में बहुउपयोगी साबित हो सकता है। इस विशेष चैम्बर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के शरीर या कपड़ों पर मौजूद 90 फीसदी कीटाणु नष्ट हो जाएंगे। 


आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा दो डिसइन्फेक्टेंट चेम्बर बनाये गए है। उन्होंने बताया की साधारणता डिसइंफेक्टेंट में एक स्प्रे चैम्बर होता है जिसका काम पूरे शरीर में स्प्रे करके डिसइंफेक्टेंट किया जाता है जिससे कीटाणु नष्ट हो जाते है। इस चैम्बर के साथ ही में एक अन्य हीट चैम्बर भी लगाया गया है जिसका तापमान 60 - 65 डिग्री से ऊपर होता है जिससे इन चैम्बर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के बहुत से कीटाणु नष्ट हो जाते है। उन्होंने बताया कि यह चेम्बर 50 हजार रुपए में तैयार हो जाएगा। इसमें जो भी उपकरण लगे हैं, वे बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष चैम्बर को पब्लिक प्लेस, हॉस्पिटल्स, शॉपिंग मॉल्स सहित अन्य जगह जहां संक्रमण फैलने का खतरा है वहाँ लगाया जा सकता है।