संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टिड्डिया अलर्ट किसानो के लिए बचाव उपाय सुझाव

चित्र
           डॉ धर्मवीर सिंह, प्रोफेसर कीट विभाग, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय     टिड्डिया अलर्ट किसानो के लिए बचाव उपाय सुझाव     प्रदेश में टिड्डियों का भी हमला को लेकर सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। जनपद कानपुर नगर में भी टिड्डियों के संभावित प्रकोप को लेकर जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा अलर्ट जारी कर सम्बंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश जारी किये गए है। वही कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कीट विभाग में प्रोफेसर डॉ धर्मराज सिंह के अनुसार टिड्डी कीट का प्रजनन और उत्पत्ति स्थल प्रायः राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र जैसे बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर के साथ पूर्वी अफ्रीका , ईरान, पाकिस्तान के कुछ क्षेत्र है। जमीन के अंदर टिड्डियों के अंडे लाखो की संख्या में  होते है अंडो से शिशु टिड्डा निकलता है जो कि 4 से 5 सप्ताह तक उड़ नहीं पाता है। इसके बाद शिशु टिड्डे...

कोरोना वारियर्स को सैनीटाइसर पीपीई किट और ज़रूरतमंदो को राशन बाँट रही समाजसेविका और पीएसआईटी की वाईस चेयरपर्सन निर्मला सिंह  

चित्र
कोरोना वारियर्स को सैनीटाइसर पीपीई किट और ज़रूरतमंदो को राशन बाँट रही समाजसेविका और पीएसआईटी की वाईस चेयरपर्सन निर्मला सिंह     वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वारियर्स के साथ ही समाज के दुर्बल असहाय लोगो के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। वही ऐसी विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक संस्था , व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ मानव समाज के लिए समर्पित समाजसेवी भी लोगो तक मदद पहुंचा कर मिसाल बन रहे है।   कानपुर स्थित प्रानवीर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पीएसआईटी की वाईस चेयरपर्सन और समाजसेवक निर्मला सिंह समाज के लिए समर्पण की भावना से लोगो के लिए यथासंभव मदद कर मानवता की मिसाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगो के लिए प्रेरणा का श्रोत बन रही है।   जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराने के सतह ही निर्मला सिंह द्वारा लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में गरीब असहाय लोगो को कई दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया गया। वही कोरोना वारियर्स के लिए भी निर्मला सिंह द्वारा मास्क , सैनीटाइसर और  पीपीई किट वितरित की गयी।      निर्मला स...

कोविड -19 से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30

चित्र
कोविड -19 से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 कोविड 19 से बचाव के लिए भारत सरकार के आयूष मंत्रालय के निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण लखनऊ के भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में कर्मचारियों को किया गया।  कैंसर एड्स सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य और होमियोपैथीक अनुसन्धान संस्थान भारत सरकार मिनिस्ट्री औफ आयुष के पूर्व वरिष्ठतम वैज्ञानिक डॉ  एके गुप्ता के अनुसार आर्सेनिक एल्बम 30 वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से निपटने में काफी कारगर है। डॉ गुप्ता के अनुसार यह दवा व्यक्ति में रोगो से लड़ने की क्षमता अर्थात प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करती है। इस दवा का पूर्व में किये गए अनुसन्धान के बाद व्यापक प्रयोग होमियोपैथीक चिकित्सा में किया जा रहा है। कुशल चिकित्सको की सलाह के बाद दवा के प्रयोग से स्वसन तंत्र सम्बंधित बीमारियों में  इस दवा के काफी बेहतर परिणाम आते है, वही इस दवा का प्रयोग आर्सेनिक पोइसनिंग जैसी गंभीर बीमारियों में भी किया जाता है।    

कोविड-19 का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी

चित्र
आईआईटी ने विकसित किया कोविड-19 का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी   कानपुर नगर स्थित आईआईटी के वैज्ञानिको द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण को लेकर का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी विकसित किया है, जिससे विषय वस्तु के संबंध में समाज को सत्य जानकारी मिल सकेगी। आईआईटी कानपुर में सीएसई विभाग के प्रोफ. स्वप्रभ नाथ के अनुसार भ्रामक जानकारी से समाज इन्फोडेमिक से भी संक्रमित हो रहा है जो समाज के लिए हानिकारक है।    सत्यान्वेषी को कोविड 19 सम्पर्कित सत्य जानकारी खोजने और जांचने के लिए कृतिम बुद्धिमान चैट बॉक्स बताते हुए प्रोफ. स्वप्रभ नाथ ने कहा कि आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओ ने इंडस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।सत्यान्वेषी व्हाट्सएप संपर्क सूची में एक और संपर्क है। उन्होंने बताया कि किसी मैसेज की सत्यता को जांचने के लिए कांटेक्ट की चैट विंडो पर सवाल लिख कर भेजने पर यह अच्छी तरह से खोजे गए उत्तर के साथ प्रतिक्रिया देता है। सत्यान्वेषी को कोविड 19 के फैक्ट सर्च के लिए पूर्ण पैकेज ...

*‼️♦️ सत्संग महिमा कथा-♦️‼️*

*‼️♦️ सत्संग महिमा कथा-♦️‼️* एक बार देवर्षि नारद भगवान विष्णु के पास गये और प्रणाम करते हुए बोलेः “हे लक्ष्मीपते, हे कमलनयन ! कृपा करके इस दास को सत्संग की महिमा सुनाइये।” भगवान ने मंद-मंद मुस्कराते हुए अपनी मधुर वाणी में कहाः हे नारद ! सत्संग की महिमा का वर्णन करने में तो वाणी की गति नहीं है। ” फिर क्षण भर रूककर श्री भगवान बोलेः ” हाँ, यहाँ से तुम आगे जाओ। वहाँ इमली के पेड़ पर एक बड़ा विचित्र, रंगीन गिरगिट है, वह सत्संग की महिमा जानता है। उसी से पूछ लो।” देवर्षि खुशी-खुशी इमली के पेड़ के पास गये और योगविद्या के बल से गिरगिट से बातें करने लगे। उन्होंने गिरगिट से पूछाः “सत्संग की महिमा क्या है ? कृपया बतलाइये।” सवाल सुनते ही वह गिरगिट पेड़ से नीचे गिर गया और छटपटाते हुए प्राण छोड़ दिये। नारदजी को बड़ा अचंभा हुआ। वे डरकर लौट आये और भगवान को सारा वृत्तान्त कह सुनाया। भगवान ने मुस्कराते हुए कहाः “अच्छा, नगर के उस धनवान के घर जाओ और वहाँ जो तोता पिंजरे में दिखेगा, उसी से सत्संग की महिमा पूछ लेना।” नारदजी क्षण भर में वहाँ पहुँच गये एवं तोते से वही सवाल पूछा, मगर देवर्षि के देखते ही देखते उसन...

बसों से मजदूरो को किया जा रहा रवाना 

चित्र
बसों से मजदूरो को किया जा रहा रवाना    औरैया में भीषण सड़क हादसे में 26 कामगारो की मौत के बाद शासन द्वारा दूसरे राज्यों से असुरक्षित तरह से आवाजाही को रोकने और फसे हुए कामगारों को सुरक्षित पहुँचाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए है। शासन के निर्देशो का पालन करते हुए कानपुर प्रशासन द्वारा रोडवेज बसों और ट्रेनों से घर तक भेजने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर ट्रको सहित अन्य वाहनों से सफर कर रहे मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। इस दौरान कोई भी श्रमिक या पैदल यात्री भूखा ना रहे इसकी व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियो के साथ जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी, डीआईजी अनंत देव और परिवहन विभाग के अधिकारियो की निगरानी में बसों द्वारा मजदूरो को भेजा जा रहा है।    डीआईजी कानपुर नगर अनंत देव ने बताया कि ट्रको सहित अन्य वाहनों से सफर कर रहे मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। आश्रय स्थल बनाकर जो लोग ट्रको स...

आईआईटी ने एलिम्को के साथ विकसित किया टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल

चित्र
आईआईटी ने एलिम्को के साथ विकसित किया टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल   आईआईटी कानपुर द्वारा कोविड 19 संकट से निपटने के लिए टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल विकसित की गयी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से वैश्विक महामारी कोविड19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए और सार्वजनिक स्थानों को कीटाणुरहित करने के लिए टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल विकसित किया है।    मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दायरे में उद्योग-अकादमिक सहयोग के तहत विकसित की गयी  टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल अल्ट्रासोनिक सेंसरों से सुसज्जित और पूरी तरह से स्वचालित है। सुरंग में तीन कीटाणुशोधन प्रक्रियाओं के साथ दो कक्ष है, जो वायरस को बेअसर करने में मौजूद अन्य समाधानों की तुलना में अधिक कुशल है। टनल के एक चैंबर में व्यक्ति पर एक निस्संक्रामक के द्रव्य के साथ छिड़काव होता है जो अनुमोदित रासायनिक , आयुर्वेदिक अथवा हर्बल ...

जरूरतमंद गरीब लोगो और नवजात शिशुओं को वितरित किया खानपान की सामग्री

चित्र
जरूरतमंद गरीब लोगो और नवजात शिशुओं को वितरित किया खानपान की सामग्री   कानपुर नगर के बर्रा क्षेत्र में गरीब परिवारों के नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए दीक्षांत संस्था द्वारा दूध,  बिस्कुट और ब्रेड के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा लॉक डाउन की अवधि के दौरान क्षेत्रीय विधायक और मोदी रसोई के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा की 52 बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को खानपान की सामग्री उपलब्ध किया जा रहा है। दीक्षांक संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित के अनुसार क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के सहयोग से क्षेत्र के गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को दूध, बिस्कुट और ब्रेड के पैकेट वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 28 मार्च 2020 से लगातार दीक्षांक संस्था और विधायक महेश त्रिवेदी के सहयोग से मोदी रसोई के माध्यम से किदवई नगर विधानसभा की 52 बस्तियों में बड़ी मात्रा में लंच, ब्रेड, दूध और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।   

लॉक-डाउन में जरूरतमंद लोगो को खाना पानी मुहैया करा रही हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों की टीम

चित्र
लॉक-डाउन में जरूरतमंदो को खाना-पानी मुहैया कर रही हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों की टीम  कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहाँ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगो के जीवन यापन के लिए खान पान की सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, वही जनपद कानपुर नगर में भी लोगो द्वारा भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब असहाय, बेघर, लोगों के लिए लॉक-डाउन के दौरान खाना पानी मुहैया कराया जा रहा है।      जरुरतमंदों तक पहुचाने के लिए संकल्पबद्ध हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों ने मिल कर मुश्किल समय में कुछ करने की ठानी और करीब 200 से 300 लोगो तक लॉक-डाउन के दौरान खाना पानी मुहैया करा रहे है।    "वाटर बाटल्स" नाम से 9  अप्रैल  2020 कानपुर में इसकी शुरुआत लाकडाउन में फंसे लोगों  को  पीने के पानी की दिक्कत को ध्यान में रख  की गयी थी और  क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि घरों में पड़ी बेकार बोतलों को साफ़ कर उनमे पीने का पानी भर  कर  जरु...

कोरोना संक्रमण को ग्रहो के गोचर से समझे

चित्र
  धर्म और ज्योतिष को मानने वाले लोगो के अनुसार जो कुछ भी होता है उसके पीछे ग्रहो का गोचर होता है। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भी धर्म से जुड़े विद्वानों और ज्योतिषियों द्वारा धर्मशास्त्र और पुराणों से प्राप्त ज्योतिषीय सूत्रों से ग्रहों के गोचरीय स्थितियों के आधार पर विश्लेषण कर वैश्विक महामारी कोरोना के विषय में भविष्यवाणी की जा रही है।    ज्योतिष प्रद्युम तिवारी ने ग्रहो के गोचर के आधार पर वैश्विक महामारी कोरोना का विश्लेषण किया।  ग्रहो के गोचर के अनुसार 29 अक्टूबर 2019 को शनि, गुरु और केतु एक साथ धनु राशि में गोचर कर रहे थे। शास्त्रों के अनुसार यह तीन बड़े-बड़े ग्रह जब गोचर में एक साथ आते है तो कोई विशेष संकट लेकर आते है। इसी तरह इस बार के गोचर में इन तीन ग्रहों के गोचर से वैश्विक महामारी का जन्म हुआ, इसी के बाद ठीक 2 माह बाद 29 दिसंबर 2019 को सूर्य और बुध भी धनु राशि में आ गए। इस तरह से 5 बड़े-बड़े ग्रह एक साथ धनु राशि में आ गए, और फल स्वरूप कोरोना महामारी का वैश्विक विकास हुआ और यह महामारी विश्व में तांडव कर रही है। गोचरीय विश्लेषण के अनुसार 5 मई 2020 को शनि द...