आईआईटी ने एलिम्को के साथ विकसित किया टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल



आईआईटी ने एलिम्को के साथ विकसित किया टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल

 

आईआईटी कानपुर द्वारा कोविड 19 संकट से निपटने के लिए टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल विकसित की गयी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर और भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से वैश्विक महामारी कोविड19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए और सार्वजनिक स्थानों को कीटाणुरहित करने के लिए टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल विकसित किया है। 

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दायरे में उद्योग-अकादमिक सहयोग के तहत विकसित की गयी टेक्नो एडवांस्ड डिसिन्फेक्टेंट टनल अल्ट्रासोनिक सेंसरों से सुसज्जित और पूरी तरह से स्वचालित है। सुरंग में तीन कीटाणुशोधन प्रक्रियाओं के साथ दो कक्ष है, जो वायरस को बेअसर करने में मौजूद अन्य समाधानों की तुलना में अधिक कुशल है। टनल के एक चैंबर में व्यक्ति पर एक निस्संक्रामक के द्रव्य के साथ छिड़काव होता है जो अनुमोदित रासायनिक , आयुर्वेदिक अथवा हर्बल कीटाणुनाशक का पतला घोल हो सकता है। टनल के दूसरे चैंबर में व्यक्ति को 70° सेंटीग्रेड ताप पर गर्म हवा के साथ पराबैंगनी सी (UVC) किरणों के संपर्क में लाया जाता है।