कोविड -19 से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30
कोविड 19 से बचाव के लिए भारत सरकार के आयूष मंत्रालय के निर्देशानुसार होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण लखनऊ के भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में कर्मचारियों को किया गया।
कैंसर एड्स सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य और होमियोपैथीक अनुसन्धान संस्थान भारत सरकार मिनिस्ट्री औफ आयुष के पूर्व वरिष्ठतम वैज्ञानिक डॉ एके गुप्ता के अनुसार आर्सेनिक एल्बम 30 वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से निपटने में काफी कारगर है।
डॉ गुप्ता के अनुसार यह दवा व्यक्ति में रोगो से लड़ने की क्षमता अर्थात प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती प्रदान करती है। इस दवा का पूर्व में किये गए अनुसन्धान के बाद व्यापक प्रयोग होमियोपैथीक चिकित्सा में किया जा रहा है। कुशल चिकित्सको की सलाह के बाद दवा के प्रयोग से स्वसन तंत्र सम्बंधित बीमारियों में इस दवा के काफी बेहतर परिणाम आते है, वही इस दवा का प्रयोग आर्सेनिक पोइसनिंग जैसी गंभीर बीमारियों में भी किया जाता है।