लॉक-डाउन में जरूरतमंद लोगो को खाना पानी मुहैया करा रही हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों की टीम


लॉक-डाउन में जरूरतमंदो को खाना-पानी मुहैया कर रही हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों की टीम 


कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जहाँ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगो के जीवन यापन के लिए खान पान की सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, वही जनपद कानपुर नगर में भी लोगो द्वारा भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब असहाय, बेघर, लोगों के लिए लॉक-डाउन के दौरान खाना पानी मुहैया कराया जा रहा है। 

 


 

जरुरतमंदों तक पहुचाने के लिए संकल्पबद्ध हैंड्स ऑफ़ वाटर नाम से तीन दोस्तों ने मिल कर मुश्किल समय में कुछ करने की ठानी और करीब 200 से 300 लोगो तक लॉक-डाउन के दौरान खाना पानी मुहैया करा रहे है। 

 


"वाटर बाटल्स" नाम से 9 अप्रैल 2020 कानपुर में इसकी शुरुआत लाकडाउन में फंसे लोगों को पीने के पानी की दिक्कत को ध्यान में रख की गयी थी और क्षेत्रवासियों से अपील की गई कि घरों में पड़ी बेकार बोतलों को साफ़ कर उनमे पीने का पानी भर कर जरुरतमंद लोगो तक पंहुचाने की मुहीम लगातार बढ़ती जा रही है।


जरूरतमंद लोगो को फूड पैकेट्स, बिस्किट्स , लइया-चना-गुड़ की पुडिया, ब्रेड सहित अन्य वस्तुओ को जल सेवा के साथ मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए इन समाज सेवको ने सोशल मीडिया और कॉन्टेक्ट्स का सहारा लिया और इस मुहीम के लिए कई लोगो की मदद मिलने  के बाद स्वयं का किचन भी शुरू किया जा चुका है। टीम के सदस्य प्रवीण गुप्ता के अनुसार लोगो तक मदद पहुंचाने के दौरान लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाता है और लोगो को उचित दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक भी किया जाता है।