कोविड-19 का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी


आईआईटी ने विकसित किया कोविड-19 का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी


 

कानपुर नगर स्थित आईआईटी के वैज्ञानिको द्वारा कोविड-19 महामारी संक्रमण को लेकर का सत्य-साधक हथियार सत्यान्वेषी विकसित किया है, जिससे विषय वस्तु के संबंध में समाज को सत्य जानकारी मिल सकेगी। आईआईटी कानपुर में सीएसई विभाग के प्रोफ. स्वप्रभ नाथ के अनुसार भ्रामक जानकारी से समाज इन्फोडेमिक से भी संक्रमित हो रहा है जो समाज के लिए हानिकारक है। 

 

सत्यान्वेषी को कोविड 19 सम्पर्कित सत्य जानकारी खोजने और जांचने के लिए कृतिम बुद्धिमान चैट बॉक्स बताते हुए प्रोफ. स्वप्रभ नाथ ने कहा कि आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओ ने इंडस्ट्री पार्टनर के साथ मिलकर इसे तैयार किया है।सत्यान्वेषी व्हाट्सएप संपर्क सूची में एक और संपर्क है। उन्होंने बताया कि किसी मैसेज की सत्यता को जांचने के लिए कांटेक्ट की चैट विंडो पर सवाल लिख कर भेजने पर यह अच्छी तरह से खोजे गए उत्तर के साथ प्रतिक्रिया देता है। सत्यान्वेषी को कोविड 19 के फैक्ट सर्च के लिए पूर्ण पैकेज बताते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि इसे उपयोग करना बहुत आसान है और यह सभी लोगो के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। सत्यान्वेषी का उपयोग करने के लिए फोन में संपर्क संख्या + 1-4155238886 के नाम से सत्यान्वेषी नया संपर्क बनाकर व्हाट्सएप में इसकी चैट विंडो खोलकर रजिस्टर करने के लिए पहला संदेश " join milk-had " के रूप में भेज कर इसका उपयोग शुरू किया जा सकता है। जब किसी सवाल में लिखते हैं तो सत्यान्वेषी कई तथ्य-जाँच वेबसाइटों की जाँच करता है। यह उनकी रेटिंग और URL के साथ परिणाम दिखाता है और अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है। इसके साथ ही सत्यान्वेषी उपयोगकर्ता को गूगल खोज द्वारा प्रदान समाचार आउटलेट्स और प्रतिक्रियाओं के लिंक भी प्रदान करता है।