बुंदेलखंड की प्राकृतिक सुंदरता को प्रभावित करता अवैध खनन
बुंदेलखंड की प्राकृतिक सुंदरता अवैध खनन से हो रही है नष्ट बनते जा रहे हैं कंक्रीट के जंगल.... उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी झांसी मे शहर के बाहरी छोर पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय है, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक पर्यावरण की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण नगर मे कैमासन पहाड़ी के निकट स्थित है। लाल मिट्टी के इस विशालकाय पहाड़ के एक ओर झांसी कानपुर राजमार्ग पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय है और दूसरी ओर करगुंवा नामक गांव की बसावट है। पहाड़ी के शीर्ष पर पौराणिक महत्व का कामाख्या देवी का मंदिर है। लगभग आठ सौ साल पुराने चंदेल कालीन इस मंदिर का नाम कालांतर में कैमासन मंदिर पड़ गया और इसी के नाम पर समूची पहाड़ी को कैमासन पहाड़ी के नाम से पहचान मिली। मंदिर के दांयी ओर पहाड़ी की तलहटी में स्थित घने वन क्षेत्र में सेना की छावनी है। मंदिर के बांयी ओर स्थित करगुवां गांव के कुछ निवासियों की मिलीभगत से झांसी शहर के कुछ भू माफिया गिरोहों ने गांव और विश्वविद्यालय की ओर से पहाड़ी पर कब्जा कर लिया है। यह सिलसिला विगत पांच सालों से जारी है। साल 2015 में एक पत्रकार द्वारा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाइक जी के ...