कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच दिवसीय 5 ए साइड हॉकी नेशनल चैम्पियनशिप समापन




कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पांच दिवसीय 5 ए साइड हॉकी नेशनल चैम्पियनशिप समापन

 

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 22 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय 5 ए साइड हॉकी नेशनल चैम्पियनशिप का समापन हो गया। देश में चौथी और कानपुर के ग्रीनपार्क एस्ट्रो टर्फ मैदान में पहली नेशनल चैम्पियनशिप में देश भर से आई 16 टीमों ने अपने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंतिम दिन महिला और पुरुष वर्ग की मिक्सिंग में हरियाणा ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल जीता तो वही पुरुष वर्ग में कर्नाटक और महिला वर्ग में हरियाणा ने बाजी मारते हुए हॉकी में जीत दर्ज करते हुए देश का मान बढ़ाया है। गौरतलब है कि नेशनल हॉकी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 08 राज्यों की 16 टीमो ने भाग लिया था। जिसमे 8 महिला वर्ग और 8 पुरुष वर्ग की टीम के 246 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

 

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खेल निदेशक यूपी आर पी सिंह, जिलाधिकारी कानपुर नगर विजय विश्वास पंत व हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट मुस्ताक अहमद,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी के साथ कार्यक्रम के सभी आयोजक मौजूद रहे।