संदेश

नाक के रास्ते कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल

चित्र
  नाक के रास्ते  कोरोना की  वैक्सीन   का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल नाक के रास्ते  कोरोना की  वैक्सीन  अर्थात इंट्रा नेसल वैक्सीन का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल कानपुर नगर के प्रखर हॉस्पिटल में शुरू हुआ। भारत की कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। कानपुर के प्रखर हॉस्पिटल में नाक के रास्ते वैक्सीन डोज देने का परिक्षण शुरू कर दिया गया है।  हॉस्पिटल के निदेशक डा जे एस कुशवाहा ने बताया कि यह वैक्सीन इंट्रा नेसल वैक्सीन है यह इंजेक्शन नहीं है बल्कि इसे नाक के द्वारा दिया जायेगा। इस वैक्सीन का टाई अप वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से भारत बायोटेक के साथ हुआ है। उन्होंने बताया कि इसे दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है और फिर पांच मिनट के अंतराल में इसे दोबारा दो दो ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है, इस तरह से कुल चार चार ड्राप नाक के दोनों नोस्ट्रिल्स में डाला जाता है यह वैक्सीन वायरस के वैरिएंट्स पर भी कार्य करेगी। डॉ कुशवाहा ने बताया कि 18 से 65 वर्ष के बीच के कुल 50 लोगो को इंट्रा नेसल वैक...

कानपुर मेट्रो निर्माण 95 प्रतिशत पूर्ण, सितम्बर के अंत तक आएगी ट्रेन - कुमार केशव

चित्र
  कानपुर मेट्रो निर्माण 95 प्रतिशत पूर्ण,  सितम्बर के अंत तक आएगी ट्रेन  -  कुमार केशव   उत्तर प्रदेश   मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने  कानपुर  मेट्रो  प्रिऑरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों, मेट्रो स्टेशनो, डिपो और रिसीविंग सब स्टेशन का निरिक्षण कर कार्य प्रगति  की समीक्षा किया।   कुमार केशव ने बताया कि  लगभग 95 प्रतिशत सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है और अन्य कार्य  सितम्बर से 15 अक्टूबर तक सिविल कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे वही फिनिशिंग, सिग्नलिंग , इलेक्ट्रिकल , टेलीकॉम , मैकेनिकल सहित अन्य कार्यो को भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सितम्बर के अंत तक ट्रेन आ जाएगी और 15 नवंबर तक ट्रायल शुरू होगा जिसके बाद करीब 2 से ढाई माह का समय लगेगा। ट्रायल के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे और कमीशन ऑफ़ रेलवे सेफ्टी अप्रूवल के बाद जनवरी के अंत तक का समय निर्धारित किया गया है, जिसके बाद पब्लिक के लिये मेट्रो सेवा उपलब्ध की जा सकेगी।  

प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मजरा मेंहर्षोल्लास से मनाया गया 75 वा स्वतंत्रता दिवस

चित्र
लखनऊ बीकेटी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महमदपुर मजरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव थीम को साकार करते हुए 75 वा स्वतंत्रता दिवस बच्चो अभिवावकों और ग्रामवासियो के साथ शिक्षकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष गुलशन जहाँ ने किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के अनुसार समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक द्वारा मुख्यमंत्री की पायलट कन्या सुमंगला योजना के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गयी। वही प्रधानाध्यापक द्वारा ग्रामीणों से आग्रह कर बालिकाओ के शत प्रतिशत नामांकन हेतु शपथ दिलायी गयी और वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा सभी लोगो को मिष्ठान वितरित कर ई-पाठशाला के अंतर्गत बच्चो की माताओ को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान विशाल यादव, पूर्व प्रधान कल्लू यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के साथ तीसरी लहर से बचायेगा स्वासा ऑक्सीराइज

चित्र
  ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के साथ तीसरी लहर से बचायेगा स्वासा ऑक्सीराइज  आईआईटी कानपुर  की इंक्यूबेटेड कंपनी   स्पिन नैनोटेक  ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण सहित व्यक्ति में अन्य कारणों से ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए  गुणवत्तायुक्त  स्वासा पोर्टेबल ऑक्सीराइज कैनिस्टर तैयार किया है।  गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की समस्या से निपटने में ऑक्सीजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। तैयार किये गए   पोर्टेबल ऑक्सीराइज कैनिस्टर में 10 लीटर ऑक्सीजन रहेगी जिसका प्रयोग ज़रूरत पड़ने पर किया जा सकता है।      आईआईटी इन्क्यूबेटर सेल  स्पिन नैनोटेक   के डॉ संदीप पाटिल के अनुसार विषम परिस्थितियों में शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के साथ ही कोरोना पैनडेमिक के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की मांग से निपटने के लिए स्वासा  पोर्टेबल ऑक्सीराइज तैयार किया है। इस ऑक्सीराइज कैनिस्टर को कभी और कही पर भी इमरजेंसी पड़ने पर शरीर के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेशन को तुरंत बढ़...

कृषि वैज्ञानिक डॉ महक सिंह ने विकसित की कम समय में पकने और अधिक तेल युक्त राई व सरसों की प्रजातियां

चित्र
कृषि वैज्ञानिक डॉ महक सिंह ने विकसित की कम समय में पकने और अधिक तेल युक्त राई व सरसों की प्रजातियां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए)  कानपुर    के कृषि वैज्ञानिक  डॉ महक सिंह   ने राई व सरसों की ऐसी प्रजातियां विकसित की हैं जो कम समय में पकने के साथ तेल भी अधिक देंने में सक्षम है। विश्वविद्यालय में इजाद की गई प्रजातियों को  भारत सरकार के  कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा देश भर में सभी क्षेत्रो के लिए संस्तुति प्रदान की चुकी है।  सीएसए के अनुवांशिकी पादप प्रजनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ महक सिंह ने बताया कीं विकसित की गयी राई की प्रजाति  'आजाद महक' 115 से 120 दिन में पक कर तैयार हो जाती है इसमें तेल की मात्रा 41 से 42 प्रतिशत तक पायी जाती है इसकी उत्पादन क्षमता 32 से 34 क्विंटल तक रहती है इसके साथ ही इसके पौधों में सबसे कम मृत्यु दर रही है। वही सरसो की प्रजाति    'आजाद चेतना'  90 से 95 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है इसकी उत्पादन क्षमता 11 से लेकर 14 क्विंटल तक होती है। इसमें तेल की मात्रा 42...

विवेकानंद संस्था ने दिव्यांगों संग मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस

चित्र
  विवेकानंद संस्था ने दिव्यांगों संग मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस  अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  विवेकानंद संस्था के निदेशक सुकर्ण चंदेल ने विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के छात्रों के साथ ऑनलाइन योगाभ्यास किया। सुकर्ण चंदेल ने योग को स्वास्थ्य के लिए वरदान बताते हुए कहा कि योग विधा का लाभकारी प्रभाव से सम्पूर्ण जीवन स्वस्थ हो जाता है। नियमित योगाभ्यास से नकारात्मकता दूर होने लगती है और शरीर के साथ स्वस्थ मानसिकता का विकास होने लगता है।  सुकर्ण चंदेल ने छात्रों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकर स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को अंगीकृत करने की अपील किया। सुकर्ण चंदेल ने बताया कि विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के सभी विद्यालयों में छात्रों को प्रतिदिन योगाभ्यास कराया जाता है।      

अंतर्मन को छूता महाभारत का श्री कृष्ण और भीष्म प्रसंग

अंतर्मन को छूता महाभारत का श्री कृष्ण - भीष्म प्रसंग महाभारत युद्ध समाप्त हो चुका था. युद्धभूमि में यत्र-तत्र योद्धाओं के फटे वस्त्र, मुकुट, टूटे शस्त्र, टूटे रथों के चक्के, छज्जे आदि बिखरे हुए थे और वायुमण्डल में पसरी हुई थी घोर उदासी .... ! गिद्ध , कुत्ते , सियारों की उदास और डरावनी आवाजों के बीच उस निर्जन हो चुकी उस भूमि में द्वापर का सबसे महान योद्धा "देवव्रत" (भीष्म पितामह) शरशय्या पर अकेले पड़े सूर्य के उत्तरायण होने की प्रतीक्षा कर रहे थे ! तभी उनके कानों में एक परिचित ध्वनि शहद घोलती हुई पहुँची , "प्रणाम पितामह" .... !! भीष्म के सूख चुके अधरों पर एक मरी हुई मुस्कुराहट तैर उठी ,  बोले , " आओ देवकीनंदन .... !  स्वागत है तुम्हारा .... !! मैं बहुत देर से तुम्हारा ही स्मरण कर रहा था" .... !! श्री कृष्ण बोले ,  "क्या कहूँ पितामह ! अब तो यह भी नहीं पूछ सकता कि कैसे हैं आप" .... ! भीष्म चुप रहे , कुछ क्षण बाद बोले," पुत्र युधिष्ठिर का राज्याभिषेक करा चुके केशव ... ? उनका ध्यान रखना , परिवार के बुजुर्गों से रिक्त हो चुके राजप्रासाद में उन्हें ...

ब्लैक फंगस मरीजों का नई तकनीक से सफलतापूर्वक किया जा रहा इलाज

चित्र
ब्लैक फंगस मरीजों का  नई  तकनीक से सफलतापूर्वक किया जा रहा इलाज वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण की दूसरी लहर के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण के खतरे से लोगो डरे हुए है। वही पिछले दिनों जनपद में ब्लैक फंगस संक्रमण के कई मरीज सामने आये जिनका जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है।  मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान द्वारा नई तकनीक का ईजाद कर ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रसित मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज कर ब्लैक फंगस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की आँखों को भी बचाया जा रहा है।                                                  जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ परवेज खान ने म्यूकोर माइकोसिस अर्थात ब्लैक फंगस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके संक्रमण का खतरा मुख्यता कम इम्युनिटी वाले लोगो के साथ डायबिटीज के मरीजों और बीमारी के दौरान स्टेरॉयड का ज्यादा प्रयोग करने वाले लोगो में...

किस काम की दौलत

  किस काम की दौलत धन कमाने की होड़ में गलत सही, धर्म अधर्म से परे धनवान बनने के लिए छल कपट चोरी डकैती भ्रस्टाचार में लिप्त होकर लोग अपनी तिजोरी भरने संपत्ति बढ़ाने में लगे है... पर क्या एकत्रित किये गए धन से किसी का जीवन खरीदा जा सकता है..??? वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी लोगो को सबक ज़रूर दिया है। खुदा का सबक सिखाना भी जरूरी था साहब... कुछ नासमझ धन के मद में चूर होकर खुद को ही खुदा समझ बैठे थे। न्यूयॉर्क की एक सच्ची घटना सीखने के लिए काफी है। न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति करोना की वजह से मर गया , उसने अपने दोस्त के नाम वसीयत में लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरा सारा पैसा सड़क के बीचो बीच आसमान में उछाल कर लुटा देना।  जिससे लोगों को सीख मिले कि दुनिया की सारी दौलत भी किसी इंसान की मौत को नही टाल सकती।  अर्जित की गयी धन संपत्ति सिर्फ वो कागज के टुकड़े थे, जिसको कमाने के चक्कर में धर्म अधर्म सही गलत तरह से कमाने के लिए मैने अपना पूरा जीवन लगा दिया।

सनातन धर्म और ज्योतिष

सनातन धर्म और ज्योतिष ज्योतिष के विषय में कठोर आलोचनात्मक, निंदात्मक, पाखण्ड, झूठ, धंधा आदि कहने वाले लोगो की अपनी इच्छा है क्योंकि किसी के कहने से सूर्य का प्रकाश कम नहीं होता।  ज्योतिष सूर्य और चंद्रमा की विद्या है। इसे लांछित करना प्रज्ञापराध की श्रेणी में आता है। जिसका दंड स्वयं काल समय आने पर देता है। सनातन की परम्परा से अनादिकाल से चल आ रहे वैदिक ज्ञान के अनुसार जानना चाहिए कि ज्योतिष क्या है...?? सनातन, वैदिक, हिंदू संस्कृति और आर्य परंपरा वेदों को मुख्य शास्‍त्र मानकर पूजती है। शास्त्रों ने वेदों के 6 अंग बताए हैं। जिन्हें शिक्षा, कल्प, निरुक्त, व्याकरण, ज्योतिष और छंद के रूप में जाना जाता है। शास्त्रों ने ज्योतिष को वेदों का नेत्र कहा है, जिसके साक्षी भगवान सूर्य और चंद्रमा हैं। ज्योतिष हमारा बनाया हुआ नहीं है। हम ज्योतिष के उन सूत्रों का अनुसरण करते हैं, जिन्हें वेदों की ऋचाओं का गान करने वाले मंत्रदृष्टा ऋषियों ने लिखा है।  ज्योतिष शास्त्र नक्षत्र आदि की स्थिति के अनुकुल या प्रतिकुल ग्रहों की गति की गणना का विज्ञान है । जिनके अठारह प्रवर्तक हमारे मनीषियों ने कहा है ...