किस काम की दौलत

 



किस काम की दौलत

धन कमाने की होड़ में गलत सही, धर्म अधर्म से परे धनवान बनने के लिए छल कपट चोरी डकैती भ्रस्टाचार में लिप्त होकर लोग अपनी तिजोरी भरने संपत्ति बढ़ाने में लगे है... पर क्या एकत्रित किये गए धन से किसी का जीवन खरीदा जा सकता है..???


वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी लोगो को सबक ज़रूर दिया है। खुदा का सबक सिखाना भी जरूरी था साहब... कुछ नासमझ धन के मद में चूर होकर खुद को ही खुदा समझ बैठे थे।


न्यूयॉर्क की एक सच्ची घटना सीखने के लिए काफी है।

न्यूयॉर्क में एक व्यक्ति करोना की वजह से मर गया , उसने अपने दोस्त के नाम वसीयत में लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरा सारा पैसा सड़क के बीचो बीच आसमान में उछाल कर लुटा देना। जिससे लोगों को सीख मिले कि दुनिया की सारी दौलत भी किसी इंसान की मौत को नही टाल सकती। 


अर्जित की गयी धन संपत्ति सिर्फ वो कागज के टुकड़े थे, जिसको कमाने के चक्कर में धर्म अधर्म सही गलत तरह से कमाने के लिए मैने अपना पूरा जीवन लगा दिया।